एक हजार वसूल कर थमा दिए 20 रुपए के नोट, पुलिस से शिकायत- भारत संपर्क

0

एक हजार वसूल कर थमा दिए 20 रुपए के नोट, पुलिस से शिकायत

कोरबा। चमत्कार के नाम पर 20 रुपए के नोट को एक हजार रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें 20 रुपए देकर कई गुना पैसे बढऩे के नाम पर ठगी की है। जब लोगों ने पैसे नहीं बढऩे का कारण पूछा तो उनके साथ गाली-गलौज कर भगा दिया। मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पीडि़तों ने बताया कि 20 रुपए के नोट को चमत्कारी बताकर कई लोगों से प्रति व्यक्ति एक-एक हजार वसूल लिया। उक्त व्यक्ति ने कहा कि इसे तिजोरी में रखो पैसे कई गुना बढ़ जाएंगे। जब इस नोट का कोई चमत्कार नहीं दिखा तब लोगों ने उससे मुलाकात की तो उसने गाली-गलौज की।पीडि़त ने बताया कि वह जब उसके संपर्क में आया तो उसके बाद उसने एक 20 का नोट दिया और उसने कहा कि इस नोट को सुरक्षित घर में रख देना। इसके बाद घर में आशीष आएगा और उसके झांसे में आकर 20 के नोट को 1000 में लेकर घर पर रखी हुई थी। काफी समय बीत जाने के बाद जब लगा कि वह ठगी का शिकार हो गई है तब उसने इसके शिकायत पुलिस से की है।दूसरी शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने उक्त व्यक्ति से जाकर कहा कि इस नोट पर कोई आशीष नहीं है तब उसने उसे काफी बुरा भला कहा और उसे उसके पास आने से मना कर दिया गया। महिला ने बताया कि ऐसे कई लोगों को 20 के नोट को उसने लोगों को 1 हजार रुपए में बेचा है। वह अब इस मामले में कार्रवाई चाहती हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम समर्पित होकर कर रहे काम-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…| 800 साल पुरानी ममी के गाल में मिला टैटू, साइंटिस्ट अब स्याही का पता करने में जुटे