छिंदवाड़ा में कितने मासूमों की मौत? कलेक्टर को नहीं याद, अब तक 21 ने तोड़ा … – भारत संपर्क

0
छिंदवाड़ा में कितने मासूमों की मौत? कलेक्टर को नहीं याद, अब तक 21 ने तोड़ा … – भारत संपर्क

छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेंद्र नारायण.

छिंदवाड़ा जिले सहित मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से लगातार मासूम बच्चों की मौत हो रही है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार और छिंदवाड़ा कलेक्टर को आंकड़ों का सही से अंदाजा ही नहीं लग पा रहा है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बुधवार को छिंदवाड़ा जिले में 17 मौत सहित प्रदेश में 20 मौत का आंकड़ा बात कर गए हैं तो आज गुरुवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर के पास अब तक सिर्फ 14 मौतों का आंकड़ा ही पहुंच पाया है. जब इनके पास बच्चों के मौत का आंकड़ा सही नहीं है तो सवाल उठना लाजमी है.
छिंदवाड़ा में ही 21 बच्चों की मौत
छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप पीने से अब तक 21 मौतें हो चुकी है. खुद बुधवार को मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि 17 मौतें छिंदवाड़ा जिले में, दो बैतूल में और एक पांढुर्ना में… इस प्रकार से 20 मौतें हो चुकी थीं. छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड में एक और बच्चे ने अंतिम सांस ली. इस तरह से आंकड़ा अब कुल 21 हो गया है, लेकिन कलेक्टर साहब हरेंद्र नारायण के रिकॉर्ड में मात्र 14 मौत ही दर्ज की गई हैं. साथ ही नागपुर में पांच बच्चे भर्ती होने का दावा भी कलेक्टर कर रहे हैं.

डॉक्टर प्रवीण सोनी भी गिरफ्तार
मीडिया से चर्चा के दौरान छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने बताया कि जहरीले कफ सिरप मामले में कंपनी के संचालक और पर्चा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें डॉक्टर प्रवीण सोनी पहले से ही न्यायिक हिरासत में है तो वहीं तमिलनाडु पहुंचकर छिंदवाड़ा पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर एस रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें छिंदवाड़ा लाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं गुरुवार तक कलेक्टर के अनुसार, मृत बच्चों का आंकड़ा सिर्फ 14 ही है. पूरे देश को झकझोर का रख देने वाले इतने संवेदनशील मामले पर छिंदवाड़ा कलेक्टर का यह बयान खुद उनकी असंवेदनशीलता दिखाता है.
अब तक 24 मासूमों की मौत
छिंदवाड़ा जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिप पीने से अब तक 24 मासूमों की मौत हुई है. छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने बताया कि श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया है. ट्रांजिट रिमांड लेकर जल्द ही SIT उसे छिंदवाड़ा लेकर पहुंचेगी. छिंदवाड़ा पहुंचने पर रंगनाथन से पूछताछ की जाएगी, जिसमें यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस प्रकरण में और कितने आरोपी बनेंगे.
SP अजय पांडे ने दी जानकारी
एसपी अजय पांडे ने बताया कि जिस दिन FIR हुई थी, उस दिन से रंगनाथन का मोबाइल बंद आ रहा था और वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. पुलिस को ये भी अंदेशा था कि कहीं वह देश छोड़कर न भाग जाए. इसलिए SIT के सदस्यों के सामने चुनौती तो थी, लेकिन 6 सदस्यीय SIT टीम ने सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि 75 वर्षीय आरोपी रंगनाथन बीपी और शुगर का पेशेंट है. इसलिए उसकी मेडिकल जांच करवाकर SIT उसे छिंदवाड़ा लेकर आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …