कलेक्टर ने पदक प्राप्त खिलाड़ियों को किया सम्मानित- भारत संपर्क

0

कलेक्टर ने पदक प्राप्त खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में कोरबा जिले के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि 10-10 हजार रूपए का बैंक ड्राफ्ट प्रदान करके सम्मानित किया। वही इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा उपस्थित थे। पदक प्राप्त खिलाड़ी समीर कुमार कंवर पिता गुरूवार सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी कोरबा को कराटे 50 किलोग्राम वर्ग, सुरभि लाठिया पिता शांति लाल लाठिया संस्कार भारती हाईस्कूल डिंगापुर को नेटबॉल 14 वर्ष, रूचि विश्वकर्मा पिता श्री कृष्णा विश्वकर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर को नेटबॉल 17 वर्ष में, पार्थ श्रीवास्तव पिता श्री राजेश श्रीवास्तव न्यू ऐरा प्रोगेसिव स्कूल रामपुर को तैराकी 200 मीटर तथा 400 मीटर को प्रोत्साहन राशि का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया गया। वही इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी. पी. उपाध्याय, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी के. आर. टण्डन, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अनुप राय, अजय दुबे, सुमित सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुरेश द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रीरामलला दर्शन योजना : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| *फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस अनियंत्रित हो कर पलटी, महिला की…- भारत संपर्क| सऊदी और पाकिस्तान के बीच बड़ा रक्षा समझौता, भारतीय विदेश मंत्रालय का पहला बयान आया… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: डूसू चुनाव के लिए मतदान आज, दो पालियों में होगी वोटिंग, कल…| Video: पति ने पत्नी को पुल से दिया धक्का, नीचे थी रेलवे लाइन, ऐसे बची जान… जनता ने…