*कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्तूरा का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

0
*कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्तूरा का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

जशपुर 25 जून 25/ कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को दुलदुला विकास खंड के ग्राम कस्तूरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के सीएचवो, आरएचवो और एएनएम की समीक्षा बैठक ली
उन्होंने संस्थागत प्रसव प्रगति, टीबी मुक्त अभियान,आर सी एच पोर्टल में एंट्री, केन्द्र और राज्य की स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की ।

कलेक्टर ने कहा कि लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना शासन की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव के दिए गए लक्ष्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कस्तूरा, बनगांव,टांगरटोली, धारेन,बंगुरकेला, चांपा टोली, में गर्भवती माताओं का पंजीयन और आर सी एच पोर्टल एंट्री में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की।

कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य अमला को कड़ी हिदायत देते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव नहीं हो रहा है। उन केन्द्र के सी एच वो आर एच वो और एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। और काम नहीं करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों का निलंबन और विभागीय जांच के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, एसडीएम कुनकुरी नंद जी पांडे, जनपद सीईओ पुष्कर पाटले मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस जात्रा और तहसीलदार राहुल कौशीक, राजेश यादव उपस्थित थे।

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली निरीक्षण के दौरान पंजीयन एवं दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी, आर्युवेदिक ओपीडी, शौचालय की स्थिति, औषधि भंडार कक्ष, सामान्य वार्ड,पी एन सी वार्ड का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने अस्पताल के दरवाजे, बेसिन, बिजली और नल को ठीक करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क