बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर बिलासपुर में कलेक्टर-एसपी ने…- भारत संपर्क

बिलासपुर, /कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले दिनों में कानून एवं व्यवस्था के लिए चुनौती हो सकने वाले विषयों पर विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को इससे निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, अर्चना झा सहित जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी एवं सीएसपी उपस्थित थे।
