रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट प्रमोशन को लेकर कमेटी गठित- भारत संपर्क

0

रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट प्रमोशन को लेकर कमेटी गठित

कोरबा। रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट वालों के प्रमोशन को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन एक कमेटी का गठन करेगा। सीटू नेता डीडी रामनंदन ने कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में चेयरमैन पीएम प्रसाद से मुलाकात की। श्री रामनंदन ने चेयरमैन से रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट वालों के कॅरियर ग्रोथ को लेकर चर्चा की। उन्होंने चेयरमैन से कहा कि कोल इंडिया में भूमिगत खदानें समाप्ति के कगार पर है, अधिकांश ओपन कास्ट माइंस हैं। ऐसे माइनिंग संवर्ग में गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति की बात आये तो सिर्फ भूमिगत खदान वाले को ही इसका लाभ दिया जा रहा है। इस पॉलिसी में सुधार की आवश्यकता है।चेयरमैन ने कहा कि रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट वालों को प्रमोशन मिलना चाहिए। इस मुद्दे के समाधान के लिए जल्द ही कमेटी गठित की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में विकास की रफ्तार तेज, 5…- भारत संपर्क| लोहे के खलबट्टे से अपनी ही बहन की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Weight Loss Tips: डाइट में किया बस 1 बदलाव और कुछ ही हफ्ते में महिला ने घटा लिया…| सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड… मिजोरम पहुंचने… – भारत संपर्क| दो बार की शादी, दोनों पत्नियां आशिक संग फरार… माथा पीटता रह गया पति; 2…