मोदीनगर में बनेगा सामुदायिक भवन…धोबी समाज के अधिवेशन में पहुंचे…- भारत संपर्क

0
मोदीनगर में बनेगा सामुदायिक भवन…धोबी समाज के अधिवेशन में पहुंचे…- भारत संपर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धोबी समाज के अधिवेशन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय सांसद राधेश्याम राठिया, पिछड़ा वर्ग नेता बालक राम पटेल, रायगढ़ नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सोलंकी थे।

विशेष अतिथि के रूप में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार बैठा, ओड़िसा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार सेठ, दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष चैतराम निर्मलकर, विष्णु निर्मलकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष रोशन निर्मलकर, जांजगीर जिला युवा अध्यक्ष ललित बरेट थे। अधिवेशन में पदम रामलाल बरेठ संहित सभी अतिथियों का परंपरागत रजक ताज धोबी पगड़ी से नवाज कर अभिनंदन किया गया।

जरुरी काम की वजह से सीएम साय नहीं आ पाए

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, धोबी समाज अब उपेक्षित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस आयोजन में आने वाले थे। लेकिन कुछ प्रशासनिक जरूरी काम आ जाने के कारण वह नहीं आए। उनके प्रतिनिधि के रूप में हम स्वयं पहुंचे हैं। समाज का कोई काम नहीं रुकेगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर की मांग पर मोदीनगर में भव्य सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की और प्रथम चरण में 20 लाख रुपया स्वीकृत करने की बात कही। मुख्य अतिथि ने भवन के लिए भूमि आवंटन भी शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया।

धोबी समाज को देंगे आधुनिक ड्राई क्लीनर्स

वित्त मंत्री चौधरी ने समाज की बेरोजगारी दूर करने के लिए अपने पैतृक व्यवसाय पर ध्यान देने और आधुनिकता की ओर बढ़कर ड्राई क्लीनर्स खोलने की बात कही। उन्होंने समाज के होनहार बालक जो कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिए थे। उन्हें 25000 रुपये राजकीय पुरुस्कार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिलवाया जायेगा। इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने धोबी समाज को संपूर्ण भारतवर्ष में अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए लोकसभा में आवाज बुलंद करने की बात कही। संसद द्वय ने समाज के भवन के लिए आवश्यक राशि सांसद निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की।

समाज के युवाओं से आगे आने की अपील

धोबी समाज के अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने अध्यक्षता करते हुए समाज को पैतृक व्यवसाय अपनाने के लिए अपने ड्राईक्लीन का प्रशिक्षण देने की बात कही और इसमें समाज के युवाओं को आगे आने का आवाहन किया। अधिवेशन का संचालन धर्मेंद्र बरेठ कर रहे थे। आभार प्रदर्शन समाज के रायगढ़ अध्यक्ष अवधेश कुमार सोन ने की। उन्होंने समाज के प्रादेशिक पदाधिकारी के द्वारा रायगढ़ समाज के लिए ध्यान देने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आभार माना।

कई वरिष्ठ रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष रोशन निर्मलकर, कोरबा संरक्षक कंगालू राम बरेठ, प्रवक्ता साहब राम बरेट, संजीत बरेट, सोनू बरेट, फलेश्वर बरेट, पार्षद चंद्रमणि बरेट, रायपुर जिला के पदाधिकारी मंसाराम निर्मलकर, हरिश्चंद्र निर्मलकर, भोजराम निर्मलकर, जिधन निर्मलकर, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर, युवा जिला अध्यक्ष प्रभात सोनक्षत्र, दिनेश चौधरी, लक्ष्मीन बरेट, सुरेश सोन, अमृतलाल बरेट, भागबली निर्मलकर, आरसी सोनवानी, सारंगढ़ पार्षद रामचरण कर्स, पीयूष निर्मलकर जांजगीर, बलौदा बाजार युवा जिला अध्यक्ष शेखर निर्मलकर, अग्नि निर्मलकर, हरिराम निर्मलकर बलौदा बाजार आदि अनेक पदाधिकारी ने उपस्थित होकर अपने विचार रखें और समाज के एकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में इस तरकीब से उड़े थे जटायु, ऐसे बना था पुष्पक विमान… – भारत संपर्क| ‘बापू’ के आगे अंग्रेंजों का फिर सरेंडर, पहली बॉल वाली ‘हैट्रिक’ से भारत को … – भारत संपर्क|  Raigarh News: गजराज ने गांव में दी दस्तक, एक मकान को भी…- भारत संपर्क| *कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से मांगी सहायता, मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| AIBE एग्जाम एप्लीकेशन फीस नहीं होगी कम, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका | AIBE…