खाद की कालाबाजारी, प्रशासन तक पहुंची शिकायत- भारत संपर्क
खाद की कालाबाजारी, प्रशासन तक पहुंची शिकायत
कोरबा। मोरगा सोसाइटी में किसानों के हिस्से की खाद की कालाबाजारी का मामला प्रशासन तक पहुंच गया है। किसानों ने कलेक्टर को लिखित में शिकायत कर जांच की मांग की है। लेकिन अभी तक इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन नहीं किया गया है। हालांकि उम्मीद है कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम जल्द ही मामले की जांच के लिए टीम का गठन करेंगे। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम मोरगा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति संचालित है। इस साल प्रदेश सरकार की ओर से इस सोसाइटी को यूरिया, डीएपी और पोटॉश की पांच हजार से अधिक बोरियां दी गई हैं। किसानों का आरोप है कि उन्हें उनकी जरुरत के अनुसार यूरिया खाद सोसाइटी से नहीं प्रदान किया गया। बताया गया है कि सरकार की ओर से यूरिया की आपूर्ति नहीं हो रही है। फसल की बोआई शुरू होने से पहले जो यूरिया प्रदान किया गया था, वही उन्हें मिला। बाद में यूरिया नहीं दिया गया। जबकि उनके नाम पर 10 से 20 बोरी यूरिया चढ़ाया गया। कुछ किसानों के नाम और अधिक यूरिया का आबंटन दिखाया गया। अब मामले का खुलासा होने पर किसान नाराज हैं। मोरगा सोसाइटी के किसानों ने जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जनचौपाल में सोसाइटी के प्रबंधन के लिखित शिकायत की है। उन्हें प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जल्द ही पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम की ओर से जांच समिति का गठन किया जाएगा।