स्कूल से 9 नग पंखे की चोरी, शिकायत- भारत संपर्क

0

स्कूल से 9 नग पंखे की चोरी, शिकायत

कोरबा। कटघोरा थाना अंतर्गत ढेलवाडीह स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में मंगलवार की रात चोरी हो गई। खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर पहुंचने के बाद चोरों ने अलग-अलग कमरों में लगे 9 छत पंखे निकालकर पार कर दिया। बुधवार को स्कूल के कर्मचारी पहुंचे तो चोरी होने का पता चला। स्कूल के प्राचार्य ने कटघोरा थाना में चोरी की लिखित सूचना दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था का सही प्रबंध नहीं होने की वजह से अक्सर चोरी की घटनाएं होती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क| उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी- भारत संपर्क| जिस देश के पास है सबसे ज्यादा परमाणु बम बनाने वाला यूरेनियम, वो खुद क्यों हथियार नहीं… – भारत संपर्क| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी पी एस प्राइमरी बालाजी स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह,…- भारत संपर्क| क्या AI ब्राउजर Comet करेगा HR और ऑफिस असिस्टेंट की छुट्टी? कैसे करेगा काम – भारत संपर्क