फेंसिंग तोड़कर किया जा रहा बेजा कब्जा, की गई शिकायत- भारत संपर्क

0

फेंसिंग तोड़कर किया जा रहा बेजा कब्जा, की गई शिकायत

कोरबा। वार्ड नंबर 10 संजय नगर आंगनवाड़ी के पास निगम के द्वारा कई सालों से तारों से फेंसिंग किया गया था। जिस भूमि पर तार फेंसिंग को तोड़कर बेजा कब्जा किया जा रहा है। मामले की शिकायत वार्ड पार्षद उर्वशी राठौर ने आयुक्त से की है। आयुक्त से किए गए शिकायत में कहा गया है कि नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 10 में संजय नगर, स्टेशन रोड जहां नगर निगम के द्वारा फेसिंग किया गया था, जिसे निगम द्वारा गार्डन हेतु सुरक्षित किया गया था।फेंसिंग को कुछ लोगों द्वारा बल पूर्वक तोड़कर बेजा कब्जा किया गया है। जिसकी शिकायत करने पर उसे नगर निगम द्वारा नोटिस प्रदान किया गया था, पूर्व बेजाकब्जायुक्त मकान को उंचे दाम में बेचकर, उक्त भूमि पर बेजा कब्जा कर अपना मकान रातोरात बनाया जा रहा है। उसमें आश्चर्य की बात की अब नगर निगम के कुछ अधिकारी/कर्मचारियों से सांठ गाठ कर उक्त निगम की भूमि को निगम के राजस्व रिकार्ड में अपने अपने नाम पर चढ़ाया जा रहा है। जिसमें भष्टाचार की बू आ रही है। वार्ड वासियों मे काफी आक्रोश निर्मित है। उसके द्वारा खुले आम कहा जा रहा है कि हम लोग निगम के कर्मचारियों के कहने पर बेजा कब्जा कर रहे है, मोहल्लेवासी एवं आप हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकते । मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क