*सरोकार:-“संवेदना एक सार्थक पहल” की टीम पहुंची कोरवापारा बस्ती,वस्त्र वितरण…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-मंगलवार की शाम संवेदना की टीम कोरवा पारा बस्ती पहुंची। जहां उन्होंने गांव के लोगों से गांव में होने वाली समस्याओं के बारे में बात की और जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम भी किया। वस्त्र वितरण के अलावा संवेदना टीम ने वहां उपस्थित बच्चों एवं ग्राम वासियों को फल, चॉकलेट, फ्रूटी, बिस्किट आदि का वितरण भी किया। साथ ही सभी स्कूली बच्चों को स्टेशनरी भी संवेदना टीम के द्वारा दिया गया। कोरवा पारा में संवेदना की टीम बीच – बीच में जाती रहती है।इस गांव से संवेदना की टीम को विशेष लगाव है। संवेदना के संस्थापक स्व विश्व बंधु शर्मा जी के द्वारा यह पहल की गई थी। उनके प्रयास से वहां बोर भी करवाया गया था पर अभी पानी की समस्या ज्यों की त्यों है, क्योंकि बोर को अधूरा छोड़ दिया गया है । जिसके कारण ग्रामवासी तालाब का पानी पीने को मजबूर है।वहां उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने बताया की बरसात के दिनों में यह समस्या बहुत विकराल रूप ले लेती है और तालाब का गंदा पानी सभी को पीना पड़ता है जिसकी वजह से बच्चे और बड़े बीमार पड़ते हैं संवेदना के अध्यक्ष संजय पाठक की के द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे जिला प्रशासन से इसके बारे में बात करेंगे ताकि पानी का समस्या का निदान हो सके । कोरवापारा से हॉकी में नेशनल खेलने वाली बच्ची संगीता बाई से भी संवेदना की टीम ने बातचीत की जिससे पता चला कि उसे चोट लगने के बाद वह खेलने में भी सक्षम नहीं है और उसकी पढ़ाई भी छूट चुकी है जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है। संवेदना टीम ने कहा कि वह इस पर भी शासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। ताकि इस बच्ची को उचित इलाज मुहैया करवाई जा सके।इस कार्यक्रम में संजय पाठक, शिवनारायण सोनी,छवि लाल साहू, सुधांशु देवघरिया,सीमा गुप्ता ,शशि साहू ,किरण महतो ,सीमा सिंह ,भूमिका पाठक, सरस्वती पाठक , मनिषा छाबड़ा, रिया महतो, सौरभ महतो,सुरभि महतो, दीक्षा साहू, यश साहूआदि संवेदना के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एवं अधिवक्ता श्री रामप्रकाश पाण्डेय ने सम्वेदना समूह के सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों के कार्यो की प्रशंसा करने हुए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया साथ ही यह अपील भी की इस तरह के आयोजन निरन्तर चलता रहे जिससे कि सम्वेदना के संस्थापक स्वर्गीय विश्वबन्धु शर्मा जी के सपनों को साकार किया जा सके। सम्वेदना के संस्थापक सदस्य सुशील पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में इसी तरह सहयोग की अपील की।