Conditioner Benefits: क्या शैंपू करने के बाद सच में जरूरी होता है कंडीशनर लगाना?…


शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने के फायदे
शैंपू करने के बाद अधिकतर लोग कंडीशनर लगाने की सलाह देते हैं, क्योंकि ये बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने में मदद करता है. वहीं कुछ लोग शैंपू के बाद कंडीशनर नहीं लगाते हैं, ऐसे लोगों के बाल जल्दी मॉइस्चर खो देते हैं. जिससे उनके बाल रूखे बेजान नजर आने लगते हैं. बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर रिवर्स शैंपू का भी काफी चलन है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्या है रिवर्स शैंपू करने का तरीका?
रिवर्स शैंपू हेयर वॉश का ऐसा तरीका है जिसमें लोग पहले कंडीशनर लगाते हैं उसके बाद इसे वॉश करते हैं फिर शैंपू लगाते हैं. नॉर्मल तरीके से जब हम शैंपू करते हैं तो पहले हम बालों को शैंपू से धोते हैं इसके बाद कंडीशनर लगाकर कम से कम 5 मिनट तक इसे बालों पर रहने देते हैं उसके बाद फिर सादे पानी से हेयर वॉश करते हैं. लेकिन रिवर्स शैंपू के तरीके में हम इस प्रोसेस को उल्टा कर देते हैं. इसमें लोग पहले बालों पर कंडीशनर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं, फिर सिंपल पानी से हेयर वॉश करने के बाद शैंपू करते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इससे उनके बाल ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं. अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो आप शैंपू करने के इस तरीके को एक बार जरूर आजमाएं.
कंडीशनर लगाने से क्या फायदा होता है?
1.मॉइस्चर बनाए रखे
अधिकतर शैंपू को बनाने में कई ऐसे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपके बाल जल्दी ड्राई हे जाते हैं. जब आप शैंपू के बाद कंडीशनर लगाते हैं तो आपके बालों की नमी लॉक करके इन्हें शाइनी बनाता है.
2.उलझे बालों को सुलझाएं
कुछ लोग बिना बालों को सुलझाए शैंपू कर लेते हैं, ऐसे लोगों के बाल और ज्यादा उलझ जाते हैं. जिससे कंघी करते वक्त बहुत सारे बाल टूट जाते हैं. इसके लिए आप बिना बाल सुलझाए कभी भी शैंपू करने की गलती न करें, इसके अलावा आप कंडीशनरे के इस्तेमाल से भी उलझे बालों को मैनेज कर सकते हैं. कंडीशनर लगाने के बाद बालों को सुलझाने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. गीले बालों में कंघी करने की गलती न करें.
3.बालों की चमक बनाए रखे
हमेशा शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाने से बाल लंबे समय तक हेल्दी बने रहते हैं. कंडीशनर एक तरह से हमारे बालों को प्रोटीन देने का काम करता है जिससे हमारे बालों की चमक बरकरार रहती है. इसके साथ ही शैंपू के दौरान कुछ गलतियों से बाल डैमेज हो जाते हैं, कंडीशनर लगाने से आप अपने बालों को इस डैमेज से बचा सकते हैं.
4. स्कैल्प के लिए फायदेमंद
सिर्फ शैंपू लगाने से कभी भी आपको फायदा नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए. दर्शल, शैंपू में मौजूद केमिकल्स के वजह से स्कैल्प में खुजली, इरिटेशन और डैंड्रफ की प्रॉब्लम हो सकती है, कंडीशनर लगाने से आप इस समस्या से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 3-4 नहीं बल्कि एक दिन में करें इतनी बार फेस वॉश, ग्लोइंग बनेगी स्किन