कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों के पास भारी मात्रा में कैश होने…- भारत संपर्क

कलेक्टर और एसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशियों की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाए। खासकर जो प्रत्याशी बाहर से आकर यहां किसी होटल में ठिकाना बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं उनके द्वारा कैश बांटने की संभावनाओं पर लगातार निगरानी और कार्यवाही की जाए। इसी आदेश का पालन करते हुए गुरुवार रात को पुलिस की टीम जगमल चौक स्थित होटल इंटरसिटी पहुंच गई क्योंकि यहां कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के भाई और समर्थक ठहरे हुए हैं । यहीं से चुनाव की गतिविधियां संचालित हो रही है , इसलिए जब पुलिस को सूचना मिली कि इन लोगों के पास भारी मात्रा में कमरे में पैसे रखे हुए हैं तो जांच के लिए अफसरो की टीम पहुंच गई। इस दौरान गुरुवार रात को होटल में एक रिटायर्ड अफसर की ऐनिवर्सरी पार्टी चल रही थी। छापे के दौरान गेट बंद कर दिए गए और किसी को भी आने-जाने नहीं दिया गया। इसके बाद अफसरो ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। वही होटल में छापे की खबर पाकर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए, जिन्हें बाहर रोक दिया गया तो उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

हालांकि यह निर्वाचन अधिकारियों और सीआरपीएफ की कार्यवाही थी लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव इसे भी भाजपा की कार्रवाई बता कर हंगामा करने लगे । काफी देर तक यहां हंगामा चला। इसके बाद अफसर होटल से लौट गए। इधर जिनकी एनिवर्सरी पार्टी चल रही थी उन्होंने भी इस कार्यवाही को लेकर विरोध किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल इंटरसिटी के कमरे में भारी मात्रा में कैश है लेकिन जांच के दौरान उनके हाथ ऐसा कुछ भी नहीं लगा, लेकिन एसपी और कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की जांच लगातार जारी रहेगी और सूचना पर छापे भी मारे जाएंगे।
error: Content is protected !!