Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क

0
Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क

हॉलीवुड में हॉरर जॉनर में कमाल की फिल्में बनी हैं, लेकिन कंजूरिंग का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इन फिल्मों ने लोगों को डर और खौफ का मतलब समझाया है. एक पूरी जेनरेशन ने ना सिर्फ इन फिल्मों को देखा है बल्कि बेहद पसंद भी किया है. अब इस फिल्म का आखिरी पार्ट आने वाला है, जिसका नाम है ‘Conjuring: Last Rites’. फिल्म की रिलीज से पहले इस पूरी सीरीज को लेकर कई बातें सामने आई हैं. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर ने भी अपने साथ हुए एक खौफनाक वाक्ये को बताया.

अमेरिकन फिल्ममेकर माइकल चेव्स (Michael Chaves) ने ‘Conjuring: Last Rites’ को डायरेक्ट किया है. हाल ही में उन्होंने बताया कि पहले वो पैरानॉर्मल चीजों पर खास भरोसा नहीं करते थे, लेकिन अब वो ऐसा करते हैं. उन्होंने खुद के साथ हुए एक हादसे के बारे में बताया.

पैरानॉर्मल चीजों पर नहीं था भरोसा

हालिया इंटरव्यू में 40 साल के माइकल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के कारण ही वो पैरानॉर्मल चीजों पर भरोसा करने लगे हैं. उन्होंने कहा- ‘जब भी इस तरह की कोई फिल्म बनती है तो सबसे पहला सवाल आता है कि क्या सेट पर भी कुछ ऐसा हुआ था. तो इसका जवाब है हां हुआ था’. माइकल ने कहा-‘Conjuring: Last Rites‘ के सेट पर मेरे एक्सपीरियंस ने मुझे इस बात पर भरोसा करने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसा दो वजहों से हुआ. पहला जो Smurls फैमिली ने अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया और दूसरा कुछ ऐसा जो किसी को भी डरा देगा.

डायरेक्टर ने बताया अपना एक्सपीरियंस

माइकल ने आगे बताया- इंग्लैंड में फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं कसम खाकर कहता हूं कि मैं एक हॉन्टेंड हाउस में रह रहा था. उसका नाम था The Old Vicarage. ऐसी जगह जिसका ढंग से पता भी नहीं था. वहां आसपास का माहौल काफी अच्छा था. मेरे साथ वहां मेरा परिवार था. ये जगह आज से शायद 100 साल पुरानी थी. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी बेटी ने आईपैड ने एक तस्वीर कैप्चर की, जहां एक पुजारी की परछाई थी. साथ ही दो आदमियों की लगातार आवाज वहां आती थीं, जब भी वो घर में अकेले होते थे. माइकल ने कहा कि उन्होंने घर का कोना-कोना देखा, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं दिखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क