छतरपुर को सुलगाने की साजिश, जलाए गए धार्मिक ग्रंथ, 6 लोगों पर FIR; मास्टरमा… – भारत संपर्क

0
छतरपुर को सुलगाने की साजिश, जलाए गए धार्मिक ग्रंथ, 6 लोगों पर FIR; मास्टरमा… – भारत संपर्क

जले हुए ग्रंथ
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहा शरारती तत्वों ने मस्जिद में आग लगाने की कोशिश की. इस वारदात के दौरान मस्जिद के अंदर रखे गए पवित्र धार्मिक ग्रंथ और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जलकर राख हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
मामला जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया गांव का है. यहां मस्जिद मस्जिद में आगजनी की घटना से सनसनी फैल गई. इस घटना से स्थानीय समुदाय को स्तब्ध है. घटना का पता शुक्रवार की सुबह उस समय चला जब मस्जिद के इमाम नमाज़ अदा करने के लिए परिसर पहुंचे. तो उन्होंने मस्जिद के भीतर धार्मिक ग्रंथों और अन्य वस्तुओं को जला हुआ पाया.

गांव में आक्रोश का माहौल
आगजनी की इस खबर ने गांव में तत्काल तनाव और आक्रोश पैदा कर दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग और मस्जिद से जुड़े सदस्य घटनास्थल पर इकट्ठा हुए. मामले की सूचना मिलते ही हरपालपुर थाना पुलिस को तुरंत अलर्ट किया गया. सूचना पर बिना किसी देरी के भारी पुलिस बल इमलिया गांव पहुंचा. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का गहनता से मुआयना किया और इस जघन्य वारदात की विस्तृत तफ्तीश शुरू कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने इस घटना के कथित मास्टरमाइंड हर्ष पटैरिया और एक अन्य आरोपी मनोज पटैरिया को उत्तर प्रदेश के महोबा से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है और उनसे इस साजिश के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने क्या कहा?
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि, ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत कोई दोबारा न कर सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(रिपोर्ट- पवन बिदुआ/छतरपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क| बिहार की सियासी लड़ाई अब ‘वक्फ’ पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने…| नेतन्याहू का ऐलान- गाजा में कौन सी इंटरनेशनल फोर्स आएगी, इजराइल तय करेगा – भारत संपर्क| चेहरा चांद साचमेकगा, बाल करेंगे शाइन…इन 5 पत्तियों से बनाएं रेमेडीज