सोसायटी से नहीं मिल रहा खाद्यान्न, शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट…- भारत संपर्क

0

सोसायटी से नहीं मिल रहा खाद्यान्न, शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हितग्राही, अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं दे रहे राशन, जमकर मनमानी, खाद्य अधिकारी पोंडी उपरोड़ा पर मिलीभगत का आरोप

कोरबा। उचित मुल्य दुकान सिंधिया से तीन से चार महीने का राशन नही मिला है। जिससे ग्रामीणों के सामने भारी परेशानी पैदा हो गई है। मामले की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में हितग्राही कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्होंने समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया है। शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जनपद पंचायत पोंड़ी के ग्राम पंचायत सिंधिया के उचित मुल्य दुकान सरस्वती स्व० सहायता समूह (दु०क्र0 552005089) से राशनकार्ड हितग्राहियों को पिछले 3 से 4 महीने का राशन नही मिल पाया है। ग्राम पंचायत सिंघिया में करीब 100 हितग्राहियों को पिछले 3 से 4 महीने का राशन नही मिल पाया है, राशन नही देने का कारण पुछे जाने पर कोई भी जवाब नही मिल पाता।पिछले 6 से 7 महीने हो गये संचालनकर्ता समुहों द्वारा उचित मुल्य की दुकान 25 तारिख के बाद ही खोला जा रहा है, जिसके कारण बहुत से हितग्राहियों को या तो उसी महीने वेरीफिकेशन नही हो पाने के कारण राशन नहीं मिल पाता या फिर अकारण ही राशन नहीं दिया जाता। पिछले महिने 26 तारिख को इस संबंध में उचित मुल्य की दुकान के पास से ही खाद्य अधिकारी पोंडी उपरोड़ा को मोबाइल के माध्यम से जानकारी दिया गया था, उनके द्वारा किसी भी प्रकार का निराकरण नही किया गया, इस तरह से यह प्रतीत होता है कि खाद्य अधिकारी का समुहों के साथ कोई संलिप्तता है। शासन से प्रत्येक महीने चांवल आने के बाद भी अगर गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है इसका सीधा अर्थ है कि खाद्य अधिकारी पोंड़ी उपरोड़ा व संचालनकर्ता समुह संलिप्त होकर चांवल की हेराफेरी कर रहे हैं। राशन हितग्रहियों में 100 हितग्राहियों में से करीब 80 लोगों का तीन से चार महीने का अंगुठे से वेरीफिकेशन तो करा लिया गया है पर चांवल नहीं दिया गया है। बाकी कुछ लोग को महीने का दिनांक समाप्त हो गया कर के ना वेरीफिकेशन हो पाता है न राशन मिल पाता है। ग्राम पंचायत सिंधिया में समूह को राशन दुकान का संचालन विगत दस वर्षों से कर रहे है और अपनी मनमानी करते है, जिसे हटा कर दूसरे समूह या लेम्स को सौंपने की मांग की है।
बॉक्स
कोरबा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढुनारा के सैकड़ो ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्टर कार्यालय के जन चौपाल में शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि सोसायटी संचालक के द्वारा उन्हें तीन से चार माह का राशन नहीं दिया गया है। वही सूत्रों की माने तो कलेक्टर अजीत वसंत के पास शिकायत होने के एक दिन बाद ही आनन फानन मे सोसायटी संचालक और खाद्य निरीक्षक दोनों ने मिली भगत कर ग्रामीणों की मुंह बंद करवाने के लिए उन्हें मात्र एक माह का राशन देकर ग्रामीणों का मुंह बंद कर दिया गया है। सवाल उठता है कि आखिर ग्रामीणों की बचे हुए चावल उन्हें कब और कैसे देंगे। खाद्य निरीक्षक और सोसायटी संचालक के मिली भगत से वारा-न्यारा हो गया?

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क