श्री राम नवमी पर सदर बाजार स्थित वेंकटेश मंदिर से हनुमान जी…- भारत संपर्क

0
श्री राम नवमी पर सदर बाजार स्थित वेंकटेश मंदिर से हनुमान जी…- भारत संपर्क

भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदर बाजार स्थित प्राचीन वेंकटेश मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। पिछले 50 वर्षों से यह शोभा यात्रा निकाली जा रही है ।आयोजन का यह 51वा वर्ष है ।दोपहर बाद शाम को यहां गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकली, जिसमें भगवान श्री राम और हनुमान जी की झांकी सम्मिलित रही। झांकियां को सजाने में ही 5 क्विंटल से अधिक फूलों का इस्तेमाल किया गया। राम भक्त हनुमान की अगुवाई में वेंकटेश मंदिर से यह शोभायात्रा निकली, जिसमें भगवान राम के दरबार , मारीच वध, भगवान व्यंकटेश, तुलसी महाराज, श्री रामचरितमानस, रामेश्वर शिवालय मंदिर की झांकियां शामिल रही ।अलग-अलग समाज और संगठन के लोग अपने-अपने बैनर और ध्वज के साथ शोभायात्रा का हिस्सा बने।

सदर बाजार से निकली शोभायात्रा का 27 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया । शोभायात्रा में 108 कलश लिए महिलाओं के अलावा पंथी, कर्मा, सुआ, ददरिया नृत्य समूह , भजन मंडली भी शामिल रही। इस शोभायात्रा में गौ माता संरक्षण का संदेश देते हुए गौ माता की झांकी भी सम्मिलित की गई । इस वर्ष अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन जाने से राम भक्तों में अपार उत्साह है। यही उत्साह बिलासपुर के श्री रामनवमी शोभायात्रा में भी नजर आई। नगर भ्रमण कर यह शोभायात्रा उस स्थल पर लौट आई जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। जहां प्रभु की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क