बिना अनुमति सरायपाली के जंगल के पास किया जा रहा अवैध रूप से…- भारत संपर्क

0

बिना अनुमति सरायपाली के जंगल के पास किया जा रहा अवैध रूप से राखड़ डंप, पर्यावरण को पहुंचाया जा रहा नुकसान, भारी वाहन प्रतिबंधित प्रधानमंत्री सड़क की उड़ रही धज्जियां

कोरबा। जिस राखड़ को मुद्दा बनाकर भाजपा ने कोरबा में कांग्रेस का किला ढहा दिया था, वही राखड़ अब भाजपा शासनकाल में आमजनों के लिए और परेशानी पैदा कर रहा है। प्रशासन की बिना अनुमति सरायपाली के जंगल के पास किया अवैध रूप से राख डंप किया जा रहा है।पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यहां तक कि भारी वाहन के लिए प्रतिबंधित प्रधानमंत्री सड़क की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के सरायपाली ग्राम पंचायत जंगल के पास भारी मात्रा में रात दिन प्रतिबंधित प्रधानमंत्री सड़क से होकर भारी वाहन ट्रेलरों के माध्यम से राखड़ एक बड़े भूभाग में पाटा जा रहा है। जंगल के पास इस तरह चोरी छिपे राख की डंपिंग करना कहीं ना कहीं जंगल की बेस कीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर की ओर इशारा कर रही है। जहां जंगल के पास पावर प्लांट की राखड़ पाट कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर राखड़ लोड वाहन चल रहे हैं। भारी वाहन ट्रेलर के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार छुट्टी के दिन से यह राखड़ डंपिंग का कार्य किसी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण जंगल में हरे भरे पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जंगल मार्ग से होते हुए गुजर रहे भारी वाहनों से जहां जंगल को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जमीन पर चोरी छिपे छुट्टी के दिन राखड़ पटवाने वाला कोई भू माफिया हो सकता है, जहां मौके पर 15 से 20 ट्रेलर में राख डंप वाहन खड़े हुए हैं और कई ट्रेलर राख जमीन पर पाट दिया गया है। जहां तीन पोकलेन मशीनों के द्वारा बराबर किया जा रहा है। इस कार्य में एक जेसीबी भी लगी हुई है।

बॉक्स
नहीं ली गई है अनुमति: एसडीएम

पाली एसडीएम पाली सुश्री रुचि शार्दुल से इस संबंध में पूछा गया कि सरायपाली के जंगल में हाईवा व पोकलेन मशीन से सैकड़ो गाड़ी राखड़ पाटा जा चुका है। इस संबंध में परमिशन लिया गया है या नहीं तो उन्होंने कहा आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली है। मैं पता करती हूं, लेकिन परमिशन नहीं दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: जेसीआई द्वारा किया गया सीए एवं डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन- भारत संपर्क| Raigarh News: इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा डॉक्टर डे…- भारत संपर्क| पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट…| जिसने रजनीकांत को भारत के घर घर में पहुंचाया, अब शाहरुख को पैन इंडिया स्टार… – भारत संपर्क| शादी के बाद पति नहीं, ससुर ने मनाई सुहागरात… रोती बिलखती दुल्हन ने पुलिस … – भारत संपर्क