ठेकेदार की मनमानी जारी, एसईसीएल प्रबंधन भी नहीं ले रहा…- भारत संपर्क
ठेकेदार की मनमानी जारी, एसईसीएल प्रबंधन भी नहीं ले रहा जिम्मेदारी, सडक़ मार्ग सुधार को लेकर नहीं की जा रही पहल, सुधार के नाम पर खुदाई कर 20 दिन से रोक दिया है काम
कोरबा। कबीर चौक से गेवरा बस्ती, धरमपुर से लेकर भिलाई बाजार तक के सडक़ की हालत किसी से छिपी नहीं है। मुख्य मार्ग के सुधार के नाम पर खुदाई कर 20 दिनों से अधिक समय तक काम रोक दिया गया है। जिसकी वजह से आज तक सडक़ का सुधार नहीं हुआ। इस ओर न तो जिला प्रशासन, न ही एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और न ही ठेकेदार गंभीर है। शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। मार्ग को मरम्मत के नाम पर खोद दिया गया है। जिसका मलबा घरों और दुकानों के सामने डंप कर दिया गया है। जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर है। व्यवसायियों का धंधा चौपट हो गया है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। रात के समय छोटे वाहन चालकों को सामने से आ रही गाड़ी की लाईट की रोशनी से गड्ढा नहीं दिखता जिस कारण इस दौरान रात के समय ज्यादा हादसे होते हैं। सडक़ किनारे मिट्टी डंप होने से व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, सामने होली का त्यौहार है और ये सडक़ का हाल बेहाल है व्यापारियों को व्यापार की चिंता सता रही है। सडक़ को बनाने कोई सुध नहीं ले रहा, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढऩे लगा है। कभी भी उनके सब्र का बांध टूट सकता है।