अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर- भारत संपर्क

0
अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर- भारत संपर्क

सुश्री नीतू

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरौल में अमृत सरोवर तलाब निर्माण में व्यापक रूप से भ्रस्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया हैं,
विदित हो की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा संयुक्त रूप से मनरेगा के तहत स्वीकृत अमृत सरोवर के तालाब निर्माण में प्राकलन एवं स्टीमेन्ट के विपरीत निर्माण कराया गया हैं, जीतना गहरा खोदना था उससे काफी कम खोद कर काम को इतिश्री कर दिया गया हैं, वहीं तालाब में नाली निर्माण में भी इसी तरह घटिया ईंट से जोड़ाई कराकर नाली का निर्माण किया गया है जबकि कांक्रिट छड़ से निर्माण कराना था लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा मनमानी तरीके से घटिया ईट से निर्माण करा दिया जिससे नाली निर्माण की गुणवत्ता सामने आ गई नाली कई जगह से क्रेक हो चूका है, वहीं अमृत सरोवर तलाब में सरपंच द्वारा अपने परिवारों रिस्तेदारो के नाम से मास्टर रोल भरवाकर शाशन के राशि का बंदर बाट खुलेआम किया गया हैं, बताया जाता है की सरपंच अपने चहेतो और परिवारों को लाभ पहुंचातें हुए लगातार उन लोगों के नाम से मास्टर रोल भरकर लाभ पहुंचाने का काम किया है इस तरह सरपंच रोजगार सहायक को धमकी देते हुए मनमानी तरीके से फर्जी हाजरी लगवाता है,

बताया जाता हैं की इसी तरह सरपंच द्वारा सभी निर्माण कार्यों में अपने परिवारों को लाभ पहुंचाने एवं बिना काम कराये ही उनके खाते में पैसा देता आ रहा है इस तरह सरपंच मुलभुत एवं पंद्रहवा वित्त की राशि को जनहित के कार्यों के आलावा नीजी कार्यों में खप्त कर फर्जी बिलिंग समलित कराकर मामले को इतिश्री करने में लगा है भ्र्स्ट सरपंच के इस कारणमे के कई उदाहरण सामने आ सकते हैं ज़ब इनकी जांच होंगी तब,,
सार्वजनिक निस्तार के लिए स्वीकृत अमृत सरोवर के तालाब को आधा अधूरा छोड़ कर पूर्ण होने का बोर्ड लगाकर राशि आहरण तक कर लिया गया, लेकिन तालाब पहले की भाँती आज भी ऐसी ही हालत में हैं लगभग दस लाख की स्वीकृति में मूल्यांकन 99.प्रतिशत करा लिया गया है, तकनीकी सहायक ने आँख बन कर के कमीशन के फेर में इस तरह फर्जी मूल्यांकन कर दिया जबकि वास्तव में कार्य अपूर्ण है,
ग्रामीणों ने जांच व कसर्यवाही की मांग किया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क