पैसे बचाने के लिए कपल ने अपनाया ऐसा तरीका, जानकर ‘छी छी’ करने लगे लोग | US Couple…

0
पैसे बचाने के लिए कपल ने अपनाया ऐसा तरीका, जानकर ‘छी छी’ करने लगे लोग | US Couple…
पैसे बचाने के लिए कपल ने अपनाया ऐसा तरीका, जानकर 'छी-छी' करने लगे लोग

जॉर्जिया का कपल अपने मल को रसोई गैस में बदल देता है
Image Credit source: Instagram/@belovedcabin

कहते हैं कि बिना पैसों के हर काम नामुमकिन है. आप कोई भी काम शुरू करें, पैसों को जरूरत तो होगी ही. इसलिए सेविंग जरूरी है. इसके लिए कुछ लोग अपनी कई चीजों में कटौती करते हैं, तो कुछ लोग स्मार्ट तरीके से निवेश कर पैसों को डबल करते हैं. लेकिन एक अमेरिकी कपल ने पैसा बचाने के लिए कुछ ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में जानकर अब लोग ‘छी-छी’ कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि जॉन और उनकी वाइफ फिन ने आखिर ऐसा क्या किया, जिसे लेकर इंटरनेट पर यूजर्स की राय बंटी हुई है.

जॉन और फिन ने खुलासा किया है कि वह खाना पकाने के लिए अपने मल का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल है. जॉर्जिया के एक गांव का रहने वाला यह कपल ऐसा पैसों की बचत करने के लिए कर रहा है. कपल के मुताबिक, उन्होंने घर में होमबायोगैस डाइजेस्टर नाम का एक उपकरण लगाया है, जो उनके मल को बायोगैस में बदल देता है. इसी गैस का उपयोग वह खाना पकाने में करते हैं.

ये भी पढ़ें

इंसानी मल को कैसे करें रीसाइकल?

nypost के अनुसार, कपल ने बताया कि मल त्यागने के बाद वह उसे फ्लश करते हैं, जो विशेष उपकरण से गुजरने के बाद स्वच्छ गैस में परिवर्तित हो जाता है. कपल के मुताबिक, यह इनडोर प्लंबिंग की लागत से सस्ता है. कपल का कहना है कि वह मीथेन बायोगैस बनाकर प्राकृतिक संसाधनों को बचा रहे हैं.

‘खाने से पू की दुर्गंध नहीं आती’

जॉन ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके खाने से या आसपास मल की दुर्गंध नहीं आती है. जॉन ने कहा, ‘हमारे बर्गर का स्वाद पू जैसा नहीं है, और ना ही हमारी रसोई से सीवर जैसी गंध आती है.’ हालांकि, कपल के खुलासे के बाद से इंटरनेट पर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ को कपल का ये आइडिया घिनौना लगा, तो कई यूजर्स ने सवालों की बौछार कर अपने संदेह को दूर किया.

लोगों ने किए ये सवाल

एक यूजर ने पूछा है, क्या एक व्यक्ति इस सिस्टम के लिए पर्याप्त मल उत्पन्न कर सकता है. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया है, क्या आप इसका पूरा विवरण दे सकते हैं कि वास्तव में यह काम कैसे करता है. एक अन्य यूजर ने पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली के लिए जॉन और फिन की सराहना की है. यूजर ने लिखा है, आपने जो भी किया है और आप जिस तरह से रहते हैं, वह मुझे बेहद पसंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क