दंपती ने जिले में शुरू की डच रोज की खेती, 65 डिसमिल के…- भारत संपर्क

0

दंपती ने जिले में शुरू की डच रोज की खेती, 65 डिसमिल के क्षेत्र में की जा रही है खेती

कोरबा। डच रोज एक खास किस्म का गुलाब होता है, जो व्यावसायिक उपयोग के लिए उगाया जाता है। इसकी खेती सब्जियों की तरह की जाती है, लेकिन इन्हें सीधे तौर पर सूर्य के प्रकाश की जरूरत नहीं होती। चारों ओर से एक झिल्लीदार पॉलीहाउस बनाया जाता है और उसके भीतर ही डच रोज के पौधों को लगाकर उनकी देखभाल की जाती है। समय-समय पर कीटनाशक और आवश्यक खाद पानी देकर गुलाब को उगाया जाता है। इससे गुलाब का साइज बड़े आकार का मिलता है। जिसकी खुले बाजार में अच्छी खासी कीमत मिलती है। कोरबा में भी इसकी खेती हो रही है।
शादी ब्याह या किसी खास मौके पर हम अपने घर की सजावट में फूलों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जो फूल हम लगाते हैं,उनमें गुलाब सबसे ज्यादा दिखता और बिकता है। क्योंकि गुलाब के फूल किसी भी कार्यक्रम में रौनक लाने का काम करते हैं। छत्तीसगढ़ में गुलाब की आपूर्ति दूसरे राज्यों से की जाती है, लेकिन अब प्रदेश में इसकी खेती की जा रही है। प्रदेश के गिने चुने जगहों पर गुलाब उगाए जा रहे हैं। कोरबा जिले के गांव कुमगरी की महिला किसान रजनी कंवर अपने पति जय कंवर के साथ मिलकर गुलाब की खेती कर रहीं हैं। गुलाब के खूबसूरत खेती की शुरुआत लगभग 1 साल पहले हुई थी। अब गुलाब की पैदावार होने लगी है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में ही रजनी गुलाब की सप्लाई कर रही हैं। अधिक मुनाफे के लिए रजनी और जय इसकी मार्केटिंग की योजना बना रहे हैं। गुलाब के खेत लगभग 65 डिसमिल के क्षेत्र में फैले हुए हैं। इसके लिए उद्यानिकी विभाग की सहायता से खास तौर पर पॉली हाउस तैयार किया गया है। जिसके भीतर ही सैकड़ों गुलाब के पौधे उगाए गए हैं। इन पौधों में अब फूल खिल रहे हैं।रजनी और जय के तैयार किए गए गुलाब खेतों में हाल ही में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की टीम भी पहुंची थी। गुलाब की खेती को और किस तरह से किया जा सकता है इसका मार्गदर्शन भी टीम ने दिया। इस पूरे परियोजना की कुल लागत 40 लाख रुपए है। किसान के जमीन पर पॉली हाउस तैयार कर 2600 वर्ग मीटर में डच रोज खेती अब सफलतापूर्वक हो रही है। योजनांतर्गत इस प्रोजेक्ट के लिए बैंक ने 30 लाख रुपए का लोन दिया है, जबकि किसान ने 10 लाख रुपए अपनी पूंजी से निवेश किया है। प्रोजेक्ट में 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का भी प्रावधान है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क| अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …| डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क| आबकारी मंत्री बनते ही लोगों में जागरूकता, कलेक्टर व एसपी को…- भारत संपर्क