सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल, गांव में दहशत का माहौल – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल, गांव में दहशत का माहौल – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में छह आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

19 अगस्त की शाम रायगढ़ मेला देखने आ रही एक महिला को एक दर्जन से अधिक युवकों ने ग्राम केसाईपाली से उठाकर पास के तालाब में ले गए। वहां बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फरार हो गए। इस पूरी घटना में शामिल सभी आरोपियों की उम्र 18 से 21 साल है और तालाब के पास लाकर लगभग पांच घंटे तक युवकों ने बलात्कार किया।

गांव में दहशत का माहौल
गैंगरेप के बाद पूरे गांव में न केवल दहशत का माहौल है। बल्कि दिन के समय भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गैंगरेप के आरोपियों को सजा होनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्वजों के समय से आज तक इस तरह की घटना हमारे गांव में नही हुई थी, ऐसी घटना यहां नही होनी चाहिए थी। दो से तीन गांव के युवकों के द्वारा इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है।

गांव-गांव बिक रही महुआ शराब
गांव के ग्रामीणों का यह भी कहना था कि इस तरह का घटना होना शराब के चलते हो रहा है। गांव-गांव में महुआ शराब आसानी से मिल जा रही इसी का सेवन करके आरोपी इस तरह की घटना को दिये हैं। महुआ शराब का धंधा पूरे गांव में बंद होना चाहिए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. राहुल चौहान , 19 वर्ष
2. मोनू साहु, 23 वर्ष
3. राहुल खड़िया, 19 वर्ष
4. उत्तम मिर्धा, 20 वर्ष
5. नरेंद्र सिदार, 23 वर्ष
6. बबलू देहरिया, 19 वर्ष
7. नाबालिग बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…