सनकी फायर मैन ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और गुमटियों में लगाई…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात होते ही सड़के पूरी तरह वीरान हो जाती है। इसी वीराने का फायदा उठाकर बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में एक सरफिरे ने सड़क किनारे खड़े ठेले और गुमटियों में आग लगा दी। युवक की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई । रात के सन्नाटे में पता नहीं बदमाश को क्या सूझा कि उसने सड़क किनारे लगने वाले टिन टप्पड़ की दुकान और ठेलों में आग लगा दी। आग लगते ही यहां चारों ओर धुआं भर गया। आसपास के लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर आप पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। साथ ही पुलिस और दमकल को भी इसकी सूचना दे दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम किसी तरह से आग पर काबू पाया , लेकिन तब तक कई गरीब दुकानदारों के ठेले और गुमटियां जलकर खाक हो गये। उनके सामान भी बर्बाद हुए हैं। इस घटना से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदार दहशत में है । किसी तरह रोजी-रोटी कमाने वालों का ऐसा कौन दुश्मन पैदा हो गया जो उन पर कहर बनकर टूट पड़ा है , जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस सनकी फायरमैन की तलाश कर रही है। पुलिस को लग रहा है कि किसी ने नशे की हालत में इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा।
Post Views: 2