CRPF जवान की पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए 10 लाख रुपये – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में युवक ने एक CRPF जवान की पत्नी का बिना कपड़ों के वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल किया. महिला का पति ड्यूटी के चलते ज्यादातर समय घर से दूर रहता है. उसकी पत्नी की सोशल मीडिया पर युवक के साथ दोस्ती हो गई. महिला की युवक के साथ बातें होने लगीं. एक दिन युवक ने महिला का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.
पीड़िता ने प्रेमनगर थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात फेसबुक पर विकास नाम के एक युवक से हुई. शुरू में बातचीत हल्की-फुल्की थी, लेकिन वक्त के साथ ये रिश्ता गहराता चला गया. व्हाट्सएप और वीडियो कॉल पर बातें होने लगीं. एक दिन वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान विकास ने महिला का बिना कपड़ों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो के जरिए किया ब्लैकमेल
पीड़िता के मुताबिक वीडियो बनाने के बाद विकास ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. सबसे पहले उसने 25 हजार रुपये की मांग रखी. बदनामी के डर से महिला ने यह रकम दे दी, लेकिन जैसे ही उसने पहली बार पैसे दिए. विकास का हौसला और बढ़ गया. इसके बाद वह रोजाना पैसे मांगने लगा और जब महिला पैसे देने से इनकार करती तो युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगता. इसके बाद महिला अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में गहने बेचने से लेकर घर गिरवी रखने तक को मजबूर हो गई.
महिला से ऐंठ लिए 10 लाख रुपये
पीड़िता ने बताया कि पति घर से दूर है. समाज में बदनामी के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन आरोपी की मांगें बढ़ती चली गईं. मजबूरी में उसने अपने गहने बेच डाले. यहां तक कि उसे मकान भी गिरवी रखना पड़ा. इन सबके बीच महिला की जमा पूंजी खत्म हो गई, लेकिन विकास का लालच अब भी खत्म नहीं हुआ. अब तक वह महिला से करीब 8 से 10 लाख रुपये ले चुका था.
महिला ने लगातार धमकियों और पैसों की डिमांड से तंग आकर आत्महत्या का मन बनाया, लेकिन बच्चों के भविष्य के ख्याल ने उसे यह कदम उठाने से रोके रखा. जब हालात हद से ज्यादा बिगड़ गए तो उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.