सीएसपीजीसीएल वेस्ट-1 और एकलव्य सुपर-50 ने जीता केबीएल का…- भारत संपर्क

0

सीएसपीजीसीएल वेस्ट-1 और एकलव्य सुपर-50 ने जीता केबीएल का खिताब, उद्योग मंत्री ने किया विजेता टीमों और खिलाडिय़ों को पुरस्कृत

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के बैनर तले बीते दिनों आयोजित कोरबा बैडमिंटन लीग-2024 के रोमांचक मुकाबलों में पहले सीजन के विजेताओं का फैसला हो गया। फाइनल्स में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पुरुष में सीएसपीजीसीएल कोरबा वेस्ट-1 और 50 वर्ष से अधिक आयु पुरुष वर्ग में एकलव्य सुपर-50 की टीम ने कोर्ट में अपना दबदबा साबित करते हुए चैम्पियन के खिताब पर कब्जा कर लिया। इसी कड़ी में 30 प्लस महिला वर्ग में स्वाति सिंह, 50 प्लस महिला वर्ग में डॉ ज्योति श्रीवास्तव और 65 प्लस पुरुष वर्ग में अशोक शर्मा व डॉ शिरीन लाखे की जोड़ी ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। सभी विजयी टीमों और खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे श्रम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन भी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।
नगर निगम कॉलोनी निहारिका के मनोरंजन क्लब स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग सीजन-1 (कोरबा बैडमिंटन लीग-2024) का तीन दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। रविवार की सुबह फाइनल मुकाबले खेले गए और शाम 7 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्रम-उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की इस रोमांचक पहल की सराहना करते हुए सीजन-1 के सफलतम आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इसके साथ ही मंत्री श्री देवांगन ने केबीएल- 2024 के विजेताओं को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में 30 प्लस पुरुष वर्ग जीतने वाली टीम सीएसपीजीसीएल कोरबा वेस्ट-1 का प्रतिनिधित्व कर रहे बैडमिंटन खिलाड़ी अविनेश पाठक, नरेंद्र कुमार उइके व सीमांत मिंज ने ट्रॉफी प्राप्त किया। ईवेंट में एकलव्य सुपरकिंग्स से अनुराग डे, जगदेव सिंह व ओमप्रकाश साहू की टीम रनरअप रही। 50 वर्ष से अधिक आयु पुरुष वर्ग में विजेता रहे। एकलव्य सुपर-50 के खिलाडिय़ों डॉ संजय अग्रवाल, मनीष कुमार, भूषण राम उरांव व दलजीत सिंह भाटिया ने विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया। ईवेंट में सीएमएचओ की टीम रनर अप रही, जिसका प्रतिनिधित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूर्यनारायण केशरी व डॉ प्रभात पाणिग्रही ने किया। 30 प्लस महिला वर्ग में श्रीमती स्वाति सिंह विजेता और श्रीमती भावना देशमुख उपविजेता रहीं। 50 प्लस महिला वर्ग में डॉ ज्योति श्रीवास्तव विजेता और श्रीमती स्वाति रेगे उपविजेता रहीं। 65 प्लस पुरुष वर्ग से वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाडिय़ों अशोक शर्मा व डॉ शिरीन लाखे की जोड़ी ने चैम्पियनशिप जीता और ईवेंट में सुधीर रेगे व जागेश सामंता की जोड़ी उपविजेता रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से रातु राम को मिला तत्काल ट्राई साय…- भारत संपर्क| नवरात्रि के पहले दिन माता को चढ़ाया ऐसा चढ़ावा, तलवार से महिला भक्त ने काट … – भारत संपर्क| पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही किया बड़ा कारनामा, एशियन चैंपिय… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस को झंडी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर में नहीं होगा गरबा! 40 साल से फिरोज खान करा रहे थे आयोजन, इस बार नहीं… – भारत संपर्क