Thar से आया डिलीवरी बॉय! देख कस्टमर के उड़ गए होश, Video वायरल

0
Thar से आया डिलीवरी बॉय! देख कस्टमर के उड़ गए होश, Video वायरल
Thar से आया डिलीवरी बॉय! देख कस्टमर के उड़ गए होश, Video वायरल

कस्टमर के घर के बाहर खड़ी महिंद्रा थारImage Credit source: Instagram/@divyagroovezz

Blinkit Order Arrives In Thar: ब्लिंकिट का एक कस्टमर उस समय हक्का-बक्का रह गया, जब उसका ऑर्डर किसी बाइक या साइकिल पर नहीं, बल्कि एक शानदार SUV महिंद्रा थार में डिलीवर हुआ. इस अनोखी डिलीवरी का वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में ब्लिंकिट कस्टमर @divyagroovezz हैरान होकर पूछता है, भाई…ये थार में डिलीवरी करने आया है? वीडियो में एक ब्लैक कलर की थार को कस्टमर के घर के सामने रुकते हुए और डिलीवरी बॉय को पार्सल लेकर निकलते हुए दिखाया गया है.

Thar से आया डिलीवरी बॉय!

कस्टमर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, क्या ब्लिंकिट अपने डिलीवरी एजेंट्स को इतना पैसा दे रहा है? या फिर महिंद्रा इतनी सस्ती हो गई है?

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के मजेदार कमेंट्स की बौछार हो गई. कई नेटिजन्स अनुमान लगा रहे हैं कि शायद डिलीवरी बॉय अपनी निजी थार का इस्तेमाल कर रहा था या फिर किसी और वजह से उसे इस गाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ा. ये भी देखें: Viral होने के लिए पार की सारी हदें, शख्स ने किया दिल दहलाने वाला स्टंट; देखें Video

एक यूजर ने कमेंट किया, शायद यह उस ब्लिंकिट स्टोर का मालिक होगा, जिसे खुद डिलीवरी करनी पड़ी. दूसरे ने कहा, कुछ लोग सिर्फ एक्सपीरियंस के लिए या टाइमपास के लिए ऐसा करते हैं. मैं भी एक स्कॉर्पियो ओनर से मिला था, जो डिलीवरी कर रहा था.

फिलहाल, ब्लिंकिट की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यहां देखिए वीडियो, जब SUV से आया डिलीवरी बॉय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा और विकसित भारत पर…- भारत संपर्क| Scholarship: यूरोप के इस देश से करें हायर एजुकेशन, ट्यूशन फीस माफ, भारतीय…| Thar से आया डिलीवरी बॉय! देख कस्टमर के उड़ गए होश, Video वायरल| Ajey: The Untold Story of a Yogi: इन देशों में बैन हुई सीएम योगी की बायोपिक,… – भारत संपर्क| PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई का मैच रद्द हो गया क्या? एशियन क्रिकेट काउंसि… – भारत संपर्क