कस्टमर ने Zomato से की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट, दिलचस्प मामला हुआ वायरल | Man orders food…

0
कस्टमर ने Zomato से की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट, दिलचस्प मामला हुआ वायरल | Man orders food…
कस्टमर ने Zomato से की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट, दिलचस्प मामला हुआ वायरल

शख्स ने जोमैटो से की अजीब रिक्वेस्ट (फोटो: Twitter/@Sahilarioussss/@zomato)

समय के साथ-साथ बदलाव तो जरूरी होता ही है. इंसानों की जिंदगी में भी बहुत सारे बदलाव आए हैं. जैसे, पहले लोग कोई भी सामान खरीदने के लिए मार्केट जाते थे, लेकिन अब घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सामान आपके पास पहुंच जाता है. यहां तक कि खाना भी अब ऑनलाइन ही ऑर्डर होने लगा है, चाहे दिन हो या रात, आपको जब भी भूख लगे, बस फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से खाना ऑर्डर करिए और कुछ ही मिनटों में आपके पास पहुंच जाएगा. फिलहाल एक फूड डिलीवरी से ही जुड़ा मामला चर्चा में है, जो काफी दिलचस्प है.

दरअसल, एक शख्स ने जोमैटो से अपने लिए खाना ऑर्डर किया था और साथ ही उसने कंपनी से ऐसी अजीबोगरीब रिक्वेस्ट की थी, जिसके बारे में जानकर किसी की भी हंसी छूट जाए. आमतौर पर लोग कुछ भी खरीदते हैं तो बिल जरूर लेते हैं, लेकिन इस शख्स ने जोमैटो से रिक्वेस्ट की थी वह खाने के साथ बिल न भेजें. इसके अलावा उसने कंपनी से एक और रिक्वेस्ट की थी. उसका कहना था कि खाने के पैकेट पर या कहीं भी ये न लिखा जाए कि उस खाने में चिकन है. ये अजीबोगरीब रिक्वेस्ट उसने इसलिए की थी, क्योंकि उसके घर में नॉनवेज खाना अलाउड नहीं था. ऐसे में उसने जोमैटो से एक बर्तन की भी मांग की थी, ताकि वह आराम से खा सके.

ये भी पढ़ें

वायरल हो रहा ये मजेदार पोस्ट

हालांकि रेस्टोरेंट ने उसकी मांगों के एकदम विपरीत ही काम कर दिया. रेस्टोरेंट ने न सिर्फ उसके पास खाने का बिल भेजा, बल्कि उस बिल पर उसकी कही गई बातें भी लिख दी. इस मजेदार पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Sahilarioussss नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 94 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है.

वहीं, ये पोस्ट देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘जोमैटो वालों को कस्टमर को ऐसे धोखा नहीं देना चाहिए था’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘वो कभी भी नोट्स का पालन नहीं करते, बस इसे बिल पर छाप देते हैं. कितना अजीब है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क