मां-बेटी का क्यूट VIDEO वायरल, मम्मी जी की शिकायत ने लूटी महफिल! बोलीं- ‘अब कमेंट मत…

0
मां-बेटी का क्यूट VIDEO वायरल, मम्मी जी की शिकायत ने लूटी महफिल! बोलीं- ‘अब कमेंट मत…
मां-बेटी का क्यूट VIDEO वायरल, मम्मी जी की शिकायत ने लूटी महफिल! बोलीं- 'अब कमेंट मत करना'

मां-बेटी का प्यारा वीडियोImage Credit source: Instagram/@aarzoojhavats

Mother Daughter Video: मां-बेटी का एक बेहद क्यूट और मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसने पब्लिक का दिल जीत लिया है. वायरल वीडियो में कंटेंट क्रिएटर बेटी और उनकी मां हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं. इसी दौरान मम्मी जी की एक शिकायत ने पूरी महफिल लूट ली.

यह वीडियो कंटेंट क्रिएटर आरजू श्रवण झा का है, जो जयपुर की रहने वाली हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आरजू अक्सर मजेदार वीडियो बनाती रहती हैं. इस बार वह अपनी मां रिकू झा के साथ नजर आईं, जो खुद भी एक बड़ी इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके आरजू से भी ज्यादा 18 लाख फॉलोअर्स हैं.

वीडियो की शुरुआत में आरजू अपने चिर-परिचित अंदाज में कहती हैं, हाय गाइज. ये मैं हूं, और ये मेर मां हैं. हमारे चैनल को लाइक और फॉलो करो. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको लोटपोट कर दिया. उनकी मां ने बड़े प्यार से मगर सख्त से कहा, अब कमेंट मत करने लगना.

यह सुनते ही आरजू हंस पड़ती हैं, और फिर बताती हैं कि कैसे लोग कमेंट सेक्शन में आकर उनकी मां से जुड़े अजीब सवाल पूछते हैं. उन्होंने बताया कि लोग उनसे पूछते हैं, उनकी मां सिंगल हैं क्या? ये भी देखें:Viral: ऐसी दोस्ती नसीब वालों को ही मिलती है, 2 करोड़ से अधिक बार देखा गया ये Video

इसके बाद लड़की की मां हल्के-फुल्के अंदाज में लेकिन शिकायती लहजे में कहती हैं, आप लोग बहुत गलत कमेंट करते हैं. आप लोग इंसानियत नहीं दिखाते हैं. ये भी देखें: कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में वकील साब की ‘आशिकी’ का लाइव टेलीकास्ट! महिला को KISS करते ये VIDEO हुआ वायरल

आरजू की मां की सीधी, लेकिन मासूमियत भरी शिकायत ने इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया और लोग उन्हें ‘क्यूट’ बताकर कमेंट सेक्शन में जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. मां-बेटी की इस जोड़ी का यह मजेदार वीडियो बताता है कि जब परिवार मिलकर कंटेंट बनाता है, तो उसका मजा ही कुछ और होता है. ये भी देखें:OMG! 93 की उम्र में पिता बना यह शख्स, 56 साल छोटी है बीवी, कहा- और बच्चे चाहिए

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क| कनाडा में भारतीय मूल के युवक पर हत्या का आरोप, 27 वर्षीय महिला मिली मृत, फरार आरोपी… – भारत संपर्क| Raigarh: 30 से लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क