जंगल में लगी, पेड़ पौधों को हुआ नुकसान- भारत संपर्क

0

जंगल में लगी, पेड़ पौधों को हुआ नुकसान

कोरबा। बालको रेंज में आने वाले भटगांव के पास जंगल में आग लगी। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी, जिस क्षेत्र में आग लगी, वहां बड़ी तादाद में इमारती लकड़ियों के पौधे और तमाम किस्म की वनस्पतियां जलकर खाक हो गई। जंगल में आग लगने से वन्यजीवों की जान को खतरा पैदा हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो कई छोटे-बड़े पेड़-पौधे आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। इससे पहले कोरबा में मार्च के महीने में भी बालको रेंज के जंगल में भीषण आग लग गई थी। रोगबहरी और जामबहार के बीच के जंगल का बड़ा इलाका आग से जल गया था। आग से बड़ी मात्रा में पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए थे।हर साल गर्मी के मौसम में जंगलों में भीषण आग लगती है। इस आग से जंगल में रहने वाले छोटे वन्य प्राणियों की मौत हो जाती है। पेड़-पौधे झुलस जाते हैं। हालांकि वन विभाग ये दावा करता है कि आग को रोकने के उनके पास पर्याप्त इंतजाम हैं, लेकिन जब घटना होती है, तब ये दावे बेकार साबित होते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …