दमोह: 3 दिन पहले हुआ गैंगरेप, अब छात्रा ने किया सुसाइड; परिवार का आरोप- स्क… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के दमोह में एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. छात्रा द्वारा सुसाइड की वजह, उसके साथ हुए गैंगरेप को बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, गैंगरेप के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान थी वो किसी से भी बात नहीं कर रही थी. छात्रा की मां जब उससे पूछा कि क्या हुआ है, तो उसने सच बता दिया. जिसके बाद छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही. वहीं पुलिस से शिकायत करने से पहले ही छात्रा ने सुसाइड कर लिया.
मामला दमोह जिले के पथरिया से सामने आया है. यहां के मॉडल स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी. जब इस घटना को लेकर परिजनों से लोगों ने जानकारी की तो मामला कुछ और निकला. मृत छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी आज सुबह जब स्कूल नहीं गई तो उसके न जाने की वजह पूछी गई. मृतक छात्रा की मां ने बताया कि तीन दिन पहले जब लड़की स्कूल गई थी तो दो लड़के उसे उठाकर पथरिया की एक पहाड़ी पर ले गए. वहां दो और लड़के पहले से ही मौजूद थे चारों लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया. वहीं गैंगरेप के बाद उसका वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी भी दी.
फांसी लगाकर दे दी जान
घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पिता ने लड़की को समझाया और इसकी पुलिस में शिकायत करने की बात कही. वहीं जब परिजन शिकायत करने के लिए थाने जा रहे थे तो इसी बीच कुछ रिश्तेदार उनके घर आ गए. जिसकी वजह से वो रुक गए लेकिन इस बीच छात्रा गायब हो गई. रिश्तेदारों के जाने के बाद परिजनों ने लड़की को बुलाया, लेकिन आवाज देने पर जब वो नहीं बोली तो घर में उसकी तलाश की गई. वहीं लड़की एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली.
वहीं फांसी लगाने के बाद परिजन छात्रा को इलाज के लिए पथरिया के सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग पथरिया पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए.
स्कूल से 3 दिन पहले गायब हुई थी छात्रा
वहीं इस मामले में मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल ने भी तीन दिन पहले छात्रा के स्कूल से गायब होने की पुष्टि की है. प्राचार्य के मुताबिक, लड़की क्लास रूम से गायब थी जिसके बाद स्कूल टीचर्स ने तलाश की तो लड़की पहाड़ी के पास मिली थी. जिसकी काउंसलिंग भी की गई थी लेकिन वो ऐसा कदम उठाएगी ये नहीं सोचा था.
पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजन जो आरोप लगा रहे हैं उस पर जांच की जा रही है. फिलहाल पथरिया थाने में दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उंस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- रवि अग्रवाल/दमोह)