वितरण विभाग की लापरवाही से हादसे का मंडरा रहा खतरा- भारत संपर्क
वितरण विभाग की लापरवाही से हादसे का मंडरा रहा खतरा
कोरबा। शहर के मुख्य मार्गो से लगे ट्रांसफार्मर और उस पर करंट प्रवाहित तार हादसे का कारण बन सकता है। कई स्थानों के ट्रांसफार्मर और टीपी बॉक्स भी खुले पड़े हैं। बावजूद इसके विद्युत विभाग के अफसर इसे व्यवस्थित करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह स्थिति शहर के तुलसीनगर, पाड़ीमार और दर्री जोन क्षेत्र अंतर्गत के कई स्थानों की है। बिजली आपूर्ति के लिए मुख्य मार्गो के किनारे ट्रांसफार्मर और टीपी बॉक्स लगाए गए हैं। लेकिन कर्मचारियों ने तार व्यवस्थित नहीं किया। इसे लेकर अफसर पर अनदेखी कर रहे हैं। इसमें से अधिकांश करंट प्रवाहित तार जमीन पर लटक रहे हैं, तो कई स्थानों पर टीपी बॉक्स कम ऊंचाई पर हैं और खुले हुए हैं। करंट प्रवाहित तार के आसपास आने का खतरा बना हुआ है।