‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखेगा AI का खतरनाक इस्तेमाल, अक्षय टाइगर से ऐसे… – भारत संपर्क

0
‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखेगा AI का खतरनाक इस्तेमाल, अक्षय टाइगर से ऐसे… – भारत संपर्क
'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखेगा AI का खतरनाक इस्तेमाल, अक्षय-टाइगर से ऐसे भिड़ेगा विलेन

पृथ्वीराज सुकुमारन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ- फाइल फोटोImage Credit source: सोशल मीडिया

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज़ से काफी पहले से ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में पहली बार दो एक्शन स्टार टाइगर और अक्षय एक साथ दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म मेन विलेन के तौर पर साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में विलेन बने पृथ्वीराज का किरदार किस तरह का होगा और कैसे वो अक्षय और टाइगर के लिए मुश्किलें खड़े करने वाले हैं इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

पिछले कुछ वक्त से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शब्द चर्चा में है. अब ये शब्द आपको अक्षय और टाइगर की फिल्म में भी सुनाई देने वाला है. दरअसल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में पृथ्वीराज सुकुमारन एक ऐसे साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो AI का गलत इस्तेमाल करता है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का नाम कबीर होने वाला है. फिल्म में पृथ्वीराज के कैरेक्टर को बेहद इंटेलिजेंट दिखाया गया है. वो विलेन तो है, लेकिन वो अपनी ताकत आम विलेन की तरह इस्तेमाल नहीं करता बल्कि वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करके फाइट करता है.

फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर पहले ही बता चुके हैं कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक्शन लवर्स के लिए ट्रीट होगी. इस फिल्म में ऐसे एक्शन का वादा किया गया है जो रियल लगेगा. बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी और जॉर्डन में हुई है. फिल्म का टीज़र पहले ही आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया है. हाल ही में फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी रिलीज़ किया गया है.

ये भी पढ़ें

ईद पर होगी रिलीज़

‘बड़े मियां छोटे मियां’ को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशन के साथ साथ इसका लेखन भी अली अब्बास ज़फर ने ही किया है. अली अब्बास ज़फर इससे पहले सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है जैसी एक्शन थ्रिलर बना चुके हैं. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर 9 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…| Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क| सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क