बिहार: बैंक लॉकर से मंदिर के करोड़ों के जेवरात गायब, दरभंगा महाराज ने…


दरभंगा महाराज के पोते ने दर्ज कराया FIR
Image Credit source: tv9 भारतवर्ष
दरभंगा समेत देश के 108 मंदिर को दान में दिए गए जेवरात अलग-अलग बैंकों के लॉकर में रखे हुए थे जो गायब हो गए हैं. दरभंगा महाराज के पोते कुमार कपिलेश्वर सिंह ने जेवरात गायब होने की प्राथमिकी विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई है. कपिलेश्वर सिंह ने मीडिया के सामने बेशकीमती जेवरात गायब होने की बात कही है और इसे गायब करने का आरोप ट्रस्ट के मैनेजर विष्णु कुमार झा और उदयनाथ झा पर लगाया है. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने जेवरात बेचने की बात मानी है.
इस बारे में दरभंगा राज परिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दरभंगा महाराज के द्वारा देश भर में बनाए गए 108 मंदिरों के आभूषण, ट्रस्ट के द्वारा स्टेट बैंक और दूसरे बैंक के लॉकर में रखे गए थे. मुझे इस बात की जानकारी हुई बैंक के लॉकर से गहने गायब हो गए हैं. तब मैंने अपने स्तर से इसकी जांच करवाई तो पता चला कि अरबों रुपये के गहनों को गायब कर दिया गया है.
इसके बाद दोनों मैनेजर से इसको लेकर पूछताछ की तो उनमें एक मैनेजर उदयनाथ झा ने गहने बेचने की बात कही. तब मैंने इसकी तत्काल इसकी सूचना विश्विद्यालय थाने को देते हुए दोनों मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए विष्णु कुमार झा और उदयनाथ झा को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें
पुलिस ने कुछ जेवरात किए बरामद
वहीं मामले में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि कुमार कपिलेश्वर सिंह के द्वारा बैंक लॉकर से करोड़ों रूपये के जेवरात गायब होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए महाराज से जुड़े दोनों मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके बयान के आधार पर एक ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ उस ज्वेलर्स की दुकान से काफी मात्रा में जेवरात भी बरामद किए गए हैं. इस संबंध में आगे भी पूछताछ की जा रही है.