दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क

0
दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क

ममता कुलकर्णी, दाऊद इब्राहिम
एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. ताजा मामला दाऊद इब्राहिम से जुड़ा हुआ है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को लेकर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके चलते वो एक बार फिर चर्चा में हैं. गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेते हुए कहा कि वह आतंकवादी नहीं है.
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि बम ब्लास्ट जैसी किसी भी साजिश में उसका नाम कभी नहीं आया. मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने वर्षों से दाऊद को गलत तरीके से पेश किया है. इससे पहले ममता ने गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की. 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी बोल्ड भूमिकाओं और हिट फिल्मों के लिए फेमस ममता आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं.

एक्ट्रेस से बन गईं साध्वी, महाकुंभ में ली दीक्षा
प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर के पद को लेकर ममता कुलकर्णीं काफी चर्चा में थीं. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया. इसके दो दिन के बाद ही उन्हें दोबारा महामंडलेश्वर का पद दे दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपने गुरु का आभार जताया था. ममता कुलकर्णी का नाम अब यमाई ममता नंद गिरी हो गया है. ममता ने कहा कि मैं अपने गुरु की आभारी हूं कि उन्होंने वापस इस पद पर मुझे बैठा दिया है. मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी.
बॉलीवुड छोड़ने दुबई शिफ्ट हो गई थीं ममता
बॉलीवुड छोड़ने के बाद ममता दुबई में रह रही थीं. पिछले साल के आखिर में वो 25 सालों के बाद दुबई से भारत वापस आईं. इसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान उन्होंने किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली और संन्यासी बन गईं. महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी द्वारा उनका पिंडदान और पट्टाभिषेक हुआ था. उन्हें महामंडलेश्वर का पद दिया गया था. हालांकि, फिर कुछ दिनों बाद ही उनका विरोध होने लगा था. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. बाद में फिर उन्हें वो पद मिल गया.
ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर
ममता कुलकर्णी ने अपना फिल्मी करियर साल 1991 में रिलीज हुई तमिल फिल्म नन्नबरगल से शुरू किया था. उसके बाद वो 1992 में फिल्म मेरा दिल तेरे लिए से बॉलीवुड में आई थीं. हालांकि, उन्हें असली पहचान शाहरुख और सलमान खान की फिल्म करण अर्जुन से मिली थी, जो 1995 में आई थी. उसके बाद वो कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं. बाद में उनका नाम ड्रग्स केस में सामने आया. उसके बाद वो बॉलीवुड से दूर हो गईं.
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा| दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क| बिहार की राजनीति में कभी गूंजती थी आवाज, 16.9% मुस्लिम आबादी वाले राज्य में…