नहर में बहती दिखी लाश, वीडियो वायरल- भारत संपर्क
नहर में बहती दिखी लाश, वीडियो वायरल
कोरबा। जिले के सर्वमंगला कनवेरी नहर में बुधवार की शाम एक व्यक्ति का शव नहर में बहता हुआ दिखाई देने से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ लोगों ने पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी है। बताया जा रहा है की शव सर्वमंगला की ओर से ग्राम खैरभावना कनवेरी होते हुए कनकी की ओर बहता हुआ जा रहा है। पहनावे से वह पुरुष के रूप में प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर नही पहुंची है। लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहें हैं।