गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई प… – भारत संपर्क

0
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई प… – भारत संपर्क

एंबुलेंस से गिराया गया शव
उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 24 साल के युवक की मौत के बाद उसके आक्रोशित परिजन और ग्रामीण लखनऊ-गोंडा मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार से आई एंबुलेंस से किसी ने शव को स्ट्रेचर समेत नीचे गिरा दिया. इसका वीडियो भी समाने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव की बताई जा रही है. मृतक युवक का नाम हृदय लाल बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, एक अगस्त को पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इसी में उसके साथ मारपीट की गई थी. मारपीट में युवक घायल हो गया था और इलाज के दौरान लखनऊ में मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया था.

एक व्यक्ति ने गिराया शव
इसके बाद युवक की मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंंची वहां आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीण और परिजन लखनऊ-गोंडा मार्ग पर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान लखनऊ-गोंडा मार्ग से एक एंबुलेंस शव लेकर आ रही थी. इसी एंबुलेंस की गेट पर एक व्यक्ति लटका था उसने ही हृदय लाल के शव को स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिरा दिया.
पुलिस ने बड़ी मुश्किल हालात संभाला
इसके बाद एंबुलेंस भाग गई. ये पूरी घटना किसी के कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शव को सड़क पर गिरता देख परिजन और ग्रामीण स्तब्ध हो गए. महिलाएं शव से लिपटकर विलाप करने लगीं. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को कंट्रोल किया. फिर शव को एक छोटे ट्रक में अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया.
पुलिस ने बताई सच्चाई
सीओ सीटी ने बताया कि मारपीट की घटना के लिए चार नामजद आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शव के गिरने को लेकर शुरुआती जांच में पता चला है कि उसे परिजनों ने ही एंबुलेंस से उतारा था. पिरजनों को कुछ लोगों ने उकसाया था. उनकी मंशा शव को सड़क पर रखकर उसे जाम करने की थी.

ये भी पढ़ें:तुम्हारे लिए लॉकेट लाया हूं, आंखें बंद करो बंद करते ही प्रेग्नेंट पत्नी पर चाकू-ब्लेड से हमला, शादी के 6 महीने बाद मर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल को 2 शराब की बोतल क्यों दी गई, जो मेडल मिला उसपर क्या लिखा है? – भारत संपर्क| NEET UG Counselling 2025: चाॅइस फिलिंग और सीट लाॅकिंग प्रोसेस पर MCC ने लगाई…| गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई प… – भारत संपर्क| Patna: 7 शादियों के बाद दूल्हा ले आया 8वीं दुल्हन, सुहागरात के अगले ही दिन…| क्या Car में AC चलाकर सोने से चली जाती है जान, कैसे बचें-क्या सावधानी बरतें? – भारत संपर्क