60KM तक डेडबॉडी ने किया सफर, बस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक; कोई जान नहीं… – भारत संपर्क

0
60KM तक डेडबॉडी ने किया सफर, बस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक; कोई जान नहीं… – भारत संपर्क

AI जनरेटेड इमेज.
मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग यात्री की रोडवेज बस में जान चली गई. बुजुर्ग को बस में बैठे-बैठे ही किसी समय हार्ट अटैक आ गया. मृतक की पहचान सुभाष नगर निवासी सुरेश चंद्र के रूप में हुई. करीब 60 किमी तक बुजुर्ग का शव बस में एक ही मुद्रा में बैठा रहा. बस जब भैसाली बस स्टैंड पहुंची, तब सभी यात्री उतर गए. सुरेश चंद्र नहीं उतरे तो ड्राइवर ने उनको झकझोरा.
फिर बुजुर्ग की मौत का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बस में बुजुर्ग की मौत होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच की तो उसे मृतक की जेब में आधार कार्ड मिला. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी. फिर परिजन आए और बिना कार्रवाई के शव ले गए.

बेटे को बिना बताए मेरठ के लिए निकल पड़े
बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश चंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पांच दिन पहले वो दिल्ली अपने बेटे के पास पहुंचे, ताकि वो अपना इलाज करा सकें. बुधवार को उन्होंने बेटे को नहीं बताया और मेरठ के लिए निकल पड़े. उन्होंने बुधवार को मोहन नगर से मेरठ आने वाली रोडवेज बस पकड़ी. इसी दौरान बस में बैठे हुए किसी समय उनको हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई, जिसके बारे में कोई भी जान नहीं पाया.
सारी सवारियांं उतरी, लेकिन बुजुर्ग नहीं
बस जब भैसाली पहुंची तो ड्राइवर ने बस को रोका. बस में सवार सारी सवारियांं उतर चुकी थीं. सुरेश नहीं उतरे तो ड्राइवर ने उनको आवाज लगाई. जब सुरेश ने कोई जवाब नहीं दिया तो ड्राइवर उनकी सीट के पास पहुंचा, तब उसको पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद ड्राइवर से इसकी सूचना सदर बाजार थाने को दी.
वहीं इस पूरे मामले में सदर बाजार थाना पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- गोरखपुर: बहू ने सास को बुरी तरह पीटा बचाने के लिए चिल्लता रहा बेटा, चहरे और आंख में लगी चोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, कहा- राजस्व प्रकरणों का निर्धारित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क| ट्रंप-पुतिन और मेलानिया… क्या फर्स्ट लेडी ने दोस्ती को दुश्मनी में बदला? – भारत संपर्क| देश का तीसरा सबसे साफ शहर लखनऊ, 44 से सीधे टॉप-3 में पहुंचा; ‘नवाबों की नगर… – भारत संपर्क| मर्डर का जश्न! चंदन मिश्रा के कातिलों की नई तस्वीर वायरल, बाइक पर बेखौफ…