सड़क हादसे में मृत युवक की हुई पहचान- भारत संपर्क
सड़क हादसे में मृत युवक की हुई पहचान
कोरबा। मड़वारानी के पास हाईवे पर सड़क हादसे में चांपा निवासी एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना कोरबा-चांपा हाईवे पर मड़वारानी के पास गुरुवार की देर रात हुई। जहां तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक युवक को सिर व सीने में गंभीर चोट पहुंची। घटना की सूचना पर उरगा लोकेशन से पहुंची डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जहां गंभीर हालत में पड़े युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को मृतक की शिनाख्त चांपा निवासी 22 वर्षीय युवक पीलू सहिस के रूप में हुई। वह मड़वारानी कैसे और किसके साथ पहुंचा था यह पता नहीं चल सका। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।