डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली छात्र आक्रोश रैली – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली छात्र आक्रोश रैली – भारत संपर्क न्यूज़ …

भारत संपर्क न्यूज़ 18 सितंबर 2024। ज़िले के सबसे बड़े महाविद्यालय होने के बावजूद डिग्री कॉलेज में विधार्थियों को मूलभूत सुविधाएँ भी प्रदान नहीं की जा रही है यह ज़िले का एकमात्र शासकीय कॉलेज है जहां BCA(bachelor in computer application) की पढ़ाई होती है लेकिन पिछले 1.5 महीनों से महाविद्यालय में BCA की एक भी क्लास नहीं ली गई क्यूकी महाविद्यालय में BCA के एक भी शिक्षक ही नहीं है और ना ही नयी शिक्षा नीति में शुरू हुए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करवायी जाती है नया सत्र शुरू हुए 1.5 महीने हो गए लेकिन अबतक महाविद्यालय द्वारा टाइम टेबल तक जारी नहीं किया गया हैं जिसकी वजह से किसी भी डिपार्टमेंट में रेगुलर क्लास नहीं ली जाती एवं कुछ समय में इंटरनल एग्जाम होने है ऐसे में विद्यार्थी पढ़े परीक्षा कैसे दें? बारिश होने पर कॉलेज के अंदर प्रवेश करना तक बड़ा कठिन होता है क्यूकी साइकिल पार्किंग एक तालाब का रूप ले लेता है एवं कॉलेज के अंदर भी पानी भर जाता है एवं टाइल्स होने की वजह से अक्सर सभी फ़र्श पर फिसल कर गिर जाते है।

 

पिछले ही वर्ष कॉलेज में ई-लाइब्रेरी का उत्घाटन किया गया परंतु नये पाठ्यक्रम की एक भी कोर्स वहाँ उपलब्ध नहीं हैं महाविद्यालय में किसी भी वाशरूम ना पानी आता है ना ही सफ़ाई ख़ासकर छात्राओं के वाशरूम में गेट तक टूट चुके है जिससे कोई भी छात्रा वहाँ जाने पर सहज महसूस नहीं करती विद्यार्थियों ने कई बार कॉलेज में प्राचार्य में समक्ष अपनी परेशानियों को रखा पर कॉलेज के पास पैसे नहीं है कह कर प्राचार्य हमेशा अपना पलड़ा झाड़ लिया करती है जिसके फलस्वरूप आज विधार्थियों ने कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री ने नाम पर ज्ञापन सौपा।

सह-प्रभारियों को जिले और विधानसभावार सौंपा गया प्रभार, जानें किसको कहां-कहां मिली जिम्मेदारी
बलरामपुर के भूताही कैंप में सीएएफ जवान ने की फायरिंग, दो जवान की मौत, दो घायल
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाकर खाएं ये 5 तरह की चटनी, सभी करेंगे जमकर तारीफ| खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन| श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क| नगर पालिका में पार्षद श्री दास को नेता प्रतिपक्ष की अहम…- भारत संपर्क| गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क