Delhi Born Celebs: शाहरुख-सैफ ही नहीं, मुंबई में चमके इन 10 सितारों का भी दिल्ली… – भारत संपर्क

Delhi Born Celebs: आज हम आपको बॉलीवुड के 10 ऐसे मशहूर सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मुंबई में रहकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए बड़ा नाम कमाया और देश-दुनिया में काफी लोकप्रियता हासिल की. लेकिन, इनका ताल्लुक दिल्ली से है. इन सितारों ने चाहे मुंबई में शोहरत और नाम कमाया हो, लेकिन इनका जन्म देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था.