रजगामार के पुलकदई नाला में एनीकेट की मांग पहुंची साव तक,…- भारत संपर्क
रजगामार के पुलकदई नाला में एनीकेट की मांग पहुंची साव तक, अनुपूरक बजट में शामिल कर स्वीकृति देने की मांग
कोरबा। शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव कोरबा जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुलाकात कर स्वागत किया। उन्हें जिले की कई मांगों से अवगत कराया गया। इसी कड़ी में भाजपा कुदमुरा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास ने श्री साव से ग्राम पंचायत रजगामार के पुलकदई नाला में एनीकेट निर्माण को अनुपूरक बजट में शामिल कर स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत रजगामार में पुलकदई नाला में एनीकेट निर्माण की अति आवश्यकता है, चूंकि रजगामार एसईसीएल भूमिगत खदान के अंतर्गत आता है। जिसके कारण जलस्तर नीचे चला गया है। इस एनीकेट के बनने से जलस्तर एवं दैनिक दिनचर्या के लिए आसानी होगी। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग के द्वारा अनुपूरक बजट में शामिल करने के लिए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर मण्डल बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया गया था। वर्ष 2023-24 प्रस्ताव विलंब से प्राप्त होने के कारण अनुपूरक बजट में शामिल नहीं हो पाया।
बॉक्स
रजगामार पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग
भाजपा नेता ने ग्राम पंचायत रजगामार को नगर पंचायत बनाने की मांग की है। जिसका सर्वे सूची 2011 के अनुसार 11885 जनसंख्या है। रजगामार पंचायत नगर पंचायत बनने के हर मापदण्ड को पूरा करता है। अत: ग्राम पंचायत रजगामार को नगर पंचायत बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।