संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी करने की मांग- भारत संपर्क
संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी करने की मांग
कोरबा। कोयला कंपनियों के पेंशनर्स व उनके आश्रितों (विधवा- विधुर) पेंशन मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर एआईएसीई ने सीएमपीएफओ को पत्र लिखा है। इसमें कोल इंडिया में पेंशनर्स के आश्रितों के पेंशन को बैंक स्तर पर सुगमता से शुरू कराने के लिए संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी करने की मांग की गई है। पत्र में बताया गया है कि सीएमपीएफओ द्वारा अक्टूबर 2022 के बाद सेवानिवृत्त होने वालों को संशोधित पीपीओ जारी किए जा रहे हैं, जबकि अक्टूबर 2022 से पहले सेवानिवृत्त विधवा-विधुर पेंशनधारियों को अब तक संशोधित पीपीओ नहीं मिले हैं। जिससे पेंशन आरंभ करने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे मामलों में बैंकों को पेंशन शुरू करने के लिए आवश्यक सूचनाएं नहीं मिल पा रहीं, जिससे विधवा-विधुर पेंशन में अनावश्यक विलंब हो रहा है। एआईएसीई ने पेंशनर्स के आश्रितों की समस्याओं से जुड़े 24 बिंदुओं की सूची सीएमपीएफओ को भेजी है। जल्द से जल्द से समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है।
 

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        