स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग- भारत संपर्क

0

स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग

कोरबा। परिवहन चालक संघ बिलासपुर संभाग उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी महावीर यादव के नेतृत्व में एसईसीएल दीपका महाप्रबंधक एवं खनन महाप्रबंधक को सदस्यों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने मांग की है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराया जाए और बाहरी प्रांत से आए लोगों को बाहर कर दिया जाए।स्थानीय बेरोजगार वाहन चालक एवं अन्य पदों पर बेरोजगार युवाओं को प्राथमिता देने का आश्वासन दिए जाने की बात संघ पदाधिकारियों ने कही है। परिवहन चालक संघ ने कहा कि जब से केसीसी कम्पनी आई हैं, तब से स्थानीय बेरोजगार वाहन चालक एवं अन्य पदों पर स्थानीय युवाओं की उपेक्षा की जा रही हैं। कम्पनी द्वारा दूसरे प्रदेश से कर्मचारी लाकर कार्य करवाया जा रहा हैं, जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा हैं। परिवहन चालक संघ चाहती हैं कि 15 दिवस के भीतर दूसरे प्रदेश से लाए कर्मचारियों को निकाल कर स्थनीय बेरोजगार वाहन चालक एवं अन्य पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए।इस अवसर पर भारत पटेल, गोविंदा, सिया राम, सोन चौहान, तिजराम, गजाधर राठौर, रमेश सहित अन्य मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1983 वनडे वर्ल्ड कप से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक… 79 सालों में भारतीय क्रिक… – भारत संपर्क| परमाणु मिसाइल लेकर उड़ने वाला था प्लेन, अब भारत-पाक जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का दावा – भारत संपर्क| पहली बीवी से तलाक, दूसरी से शादी… अब तीसरी दुल्हन ढूंढ लाया पति, बेटी की … – भारत संपर्क| गजब! कोर्ट में चल रहा था पति-पत्नी का केस, पति को पीटते हुए उठा ले गई पत्नी| मुख्यमंत्री साय ने धरमजयगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी… – भारत संपर्क न्यूज़ …