गेवरा कॉलोनी की समस्या दूर करने की मांग- भारत संपर्क

0

गेवरा कॉलोनी की समस्या दूर करने की मांग

कोरबा। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ गेवरा क्षेत्र की संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य प्रीतम राठौर ने एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं से राहत दिलाने की मांग की है। राठौर ने अपने पत्र में कहा है कि कई महीनों से कॉलोनी में डस्ट का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसके कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। चारों तरफ डस्ट ही डस्ट वातावरण में फैला हुआ है। ऐसा लगता है कि कॉलोनी नहीं वरन खदान क्षेत्र है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क