9 माह से चल रहा प्रदर्शन फिर भी विस्थापितों को नहीं मिला…- भारत संपर्क

0

9 माह से चल रहा प्रदर्शन फिर भी विस्थापितों को नहीं मिला रोजगार, एनटीपीसी के भू विस्थापितों ने समस्या निराकरण के लिए स्वतंत्र समिति बनाए जाने की रखी मांग

कोरबा । एनटीपीसी के भूविस्थापितों द्वारा नौकरी व बचे जमीन का मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। भू विस्थापित 286दिन अर्थात 9 माह से अधिक समय से आन्दोलन कर रहे हैं। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। भू विस्थापितों ने कहा कि एनटीपीसी कोरबा के खिलाफ आम सूचना अनुसार नौकरी तथा अधिग्रहण के समय, बचे जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ग्राम चारपारा के 03 भूविस्थापित विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केवट, राकेश कुमार केवट अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहले भीषण गर्मी फिर बरसात और अब ठंड में तानसेन चौक में बैठे हुए हैं। 286 दिन अर्थात 9 माह से अधिक हो रहे है अभी तक भूविस्थापितो की समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। पुन: 1 फरवरी को कलेक्टर से भूविस्थापितो की मांग के संबंध में निराकरण के लिए बनीं समिति के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें शिकायत की गई कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे भू विस्थापितों के निराकरण के लिए बनी समिति अध्यक्ष व सदस्य की जगह स्वतंत्र समिति के द्वारा कराई जाए। शिकायत के तौर पर 9 माह से देख रहे मामले को प्रशासनिक अधिकारी समिति के अध्यक्ष दिनेश नाग अपर कलेक्टर, सुश्री रिचा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा व समिति के सदस्य और तहसीलदार समिति के सदस्य द्वारा अभी तक न जमीन की जांच करवा पाए हैं। भू विस्थापितों को गुमराह और परेशान कर बैठक और समिति के नाम से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके अलावा समिति के सदस्य एनटीपीसी प्रबंधन कोरबा बैठक में संबंधित दस्तावेज न लाकर बैठक से दस्तावेज या जानकारी नहीं है कह कर चले जाते हैं। समिति की द्वारा इस संबंध में दिनांक 23 जनवरी को बैठक रखी गई और अब 26 फरवरी को बैठक को रख रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मांग का निराकरण नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले…| मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क| क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क| *Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …