मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत…- भारत संपर्क

0

मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत वर्ष के मानदेय शिक्षकों को भर्ती में दी जा रही प्राथमिकता

कोरबा। जिले में मानदेय शिक्षक भर्ती प्रक्रियाधीन है। मानदेय शिक्षक संघ का कहना है कि जिसमें कई स्कूलों में मानदेय शिक्षकों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। जो बहुत ही चिन्तनीय है। शाला प्रबंधन समिति कई स्थानों पर नियमों को ताक पर रखकर मनमानीपूर्वक भर्ती कर रहें है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शेष मानदेय शिक्षकों का समायोजन की मांग की गई है, जहां वे फार्म भर रहें हैं। ताकि उन्हें पद ग्रहण करने में कोई समस्या का सामना करना न पड़े और योग्य और प्रतिभावान पूर्व कार्य किए मानदेय शिक्षकों को यथावत पद पुनः प्रदान करने की भी रखी गई है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय का कहना है कि विगत वर्ष मानदेय शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इस वर्ष स्कूलों में रिक्त पद से संबंधित जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई थी। जिसके आधार पर पुनः भर्ती के निर्देश प्राप्त हुए हैं। यदि गत वर्ष जिन स्कूलों में मानदेय शिक्षकों ने सेवा दी है, तो उन्हें पद रिक्त होने प्राथमिकता दी जाएगी। अगर उक्त स्कूल में पद रिक्त नहीं हैं तो अन्य रिक्त पद वाले स्कूलों में उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। अगर ऐसे मानदेय शिक्षकों के आवेदन प्राप्त नहीं होते हैं तो पहले ग्राम पंचायत, फिर जनपद पंचायत उसके बाद जरूरत पड़ने पर जिला स्तर से भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी। इसके लिए मानदेय शिक्षक रहे अभ्यर्थियों को रिक्त पद वाले स्कूलों में आवेदन अनिवार्य रूप से करना होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क| लड़की ने अपने पसंद से किया निकाह… सरेआम मार दी गोली, जोड़े की मौत – भारत संपर्क| गजब! 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, चुरा ले गई सास का जेवर; पुलिस से बोली… – भारत संपर्क| स्कूल के लिए घर से निकले, नदी में नहाने लगे बच्चे… 2 भाई, 2 बहनें लापता,…| ₹100 से कम कीमत वाले ये 4 शेयर बना रहे हैं निवेशकों को…- भारत संपर्क