न होकर भी टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार की बड़े मिया छोटे मिया में हैं सलमान खान,… – भारत संपर्क

0
न होकर भी टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार की बड़े मिया छोटे मिया में हैं सलमान खान,… – भारत संपर्क
न होकर भी टाइगर श्रॉफ-अक्षय कुमार की बड़े मिया छोटे मिया में हैं सलमान खान, जानें कैसे

टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, सलमान खान

अब तक बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 में माहौल जरा ठंडा जा रहा है. फिल्में रिलीज हो रही हैं, कमाई भी कर रही हैं लेकिन इसके बाद भी कमाई वैसी नहीं जा रही है जैसी साल 2023 में देखने को मिली. मगर अब अप्रैल के महीने में साल 2024 का अबतक का बड़ा क्लैश होने जा रहा है. 2 बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में इस मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. एक तरफ अजय देवगन की फिल्म मैदान है तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और सलमान खान की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया है. जी हां, सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ऐसा मैं नहीं बल्कि खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का मानना है.

अली अब्बास जफर ने क्या कहा?

अली अब्बास जफर मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मिया छोटे मिया के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान वे कई सारे इंटरव्यूज भी दे रहे हैं. हाल ही में अली अब्बास जफर से सलमान खान संग फिल्म करने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया. अली ने इस दौरान बताया कि उन्होंने सलमान खान की फिल्मों से क्या-क्या सीखा है जो इस फिल्म को करते वक्त भी काम आया. अली ने कहा कि हर फिल्म कुछ न कुछ सिखाती है. सलमान खान की फिल्मों से उन्होंने पेशेंस सीखा है. इसलिए जब वे बड़े मिया छोटे मिया फिल्म में काम कर रहे थे तो इस दौरान उनके पास काफी ज्यादा पेशेंस था.

ये भी पढ़ें

सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर ने कई फिल्मों में काम किया है. इसमें सुल्तान, भारत और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. ये सभी फिल्में खूब चलीं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. अब टाइगर और अक्षय कुमार संग अली अब्बास जफर की जोड़ी कितनी जमेगी, ये तो आनेवाला वक्त बताएगा. फिल्म 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में मानुषी छिल्लर, आलिया फर्निचरवाला और सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेस भी शामिल थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क