Devara Game Changer Release Date: राम चरण फैन्स के लिए खुशखबरी और NTR फैन्स के… – भारत संपर्क
 
                 
दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है
2024 का आने वाला समय साउथ फिल्मों के लिए शानदार होने वाला है. कई बड़े कलाकारों के कई प्रोजेक्ट्स इस साल रिलीज हो रही हैं. इनमें से RRR के दोनों लीड एक्टर्स की फिल्में भी हैं. एक है रामचरण की ‘गेम चेंजर’ और दूसरी है जूनियर NTR की फिल्म ‘देवरा’. ऐसा कहा जा रहा है कि इनकी फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव हो रहा है. रामचरण के फैन्स के लिए बुरी खबर है, वहीं NTR फैन्स के लिए अच्छी खबर है.
राम चरण और शंकर की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गेम चेंजर’ को पहले अक्टूबर में रिलीज किए जाने की खबर थी. पर ऐसा कहा जा रहा है कि अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया जाएगा. इसका कारण बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग का पूरा न हो पाना. अब अक्टूबर में सिर्फ कुछ महीने ही बचे हैं और फिल्म की शूटिंग ही पूरी नहीं हो पाई है, ऐसे में इसका टाइम पर रिलीज हो पाना मुश्किल है.
‘गेम चेंजर’ की रिलीज डेट इस वजह से बदलेगी!
शंकर पहले ही अपनी फिल्म ‘इंडियन 2’ की रिलीज डेट जून से बदलकर जुलाई कर चुके हैं. वो अभी इसी फिल्म को ही फाइनल टच देने में लगे हुए हैं. जब कमल हासन की इस फिल्म का काम खत्म होगा, तो वो इसके प्रमोशन में लग जाएंगे. चूंकि उनकी दो फिल्में एक साथ चल रही हैं, ऐसे में एक को तो मुश्किल होगी ही. यहां ‘गेम चेंजर’ वो फिल्म है. हालांकि ये सब सिर्फ अनुमान है, ऐसा जरूरी नहीं कि ‘गेम चेंजर’ पोस्टपोन ही हो.
प्रीपोन होगी ‘देवरा’!
दूसरी ओर जूनियर NTR की एक्शन ड्रामा ‘देवरा’ की रिलीज डेट भी बदली जा सकती है. इसे पहले 5 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था. पर अब खबर है कि दो हफ्ते पहले ही इसको सिनेमाघरों में लगा दिया जाएगा. मेकर्स इसके बचे हुए शूट को जल्दी ही पूरा कर लेना चाहते हैं. ताकि इसे जल्दी रिलीज किया जा सके.
ऐसा कहा जा रहा है कि दशहरा के समय ही रजनीकान्त की Vettaiyan और शाहिद कपूर की ‘देवा’ रिलीज हो रही है. ऐसे में ‘देवरा’ को 5 अक्टूबर को रिलीज करना इसे बॉक्स ऑफिस पर नुकसान कराएगा. खासकर इससे तमिल और हिंदी मार्केट काफी हद तक प्रभावित होगा.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        