विकसित भारत: पीएम मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो…- भारत संपर्क

0
विकसित भारत: पीएम मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 17 सितम्बर 2024/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकसित भारत संकल्पना पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन आज स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया गया। यह प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याण और भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने बीते 10 सालों में शुरू की गई अभिनव एवं क्रांतिकारी योजनाओं कार्यक्रमों एवं नीतियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री जी के जीवन पहलुओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, श्री राम देव कुमावत, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्कूली बच्चों, गणमान्य नागरिकों, कॉलेज के विद्यार्थी सहित सभी वर्ग ने प्रदर्शनी को उत्साह से देखा और प्रशंसा की। जेपी वर्मा कॉलेज के विद्यार्थी श्री विकास दुबे ने प्रदर्शन को आम लोगों के लिए बहुत उपयोगी बताया। श्रीमती अनिता यादव ने बताया कि इस प्रदर्शनी से हमे विगत 10 वर्षो में देश में हुए अच्छे कामों की जानकारी मिली। इन 10 वर्षो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश को एक नई पहचान मिली है। आत्मानंद कॉलेज के छात्र श्री देवेश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी के जरिए हमें देश में चल रहे अभियान की जानकारी मिली। विभिन्न योजनाओं की भी लाभप्र्रद जानकारी मिली।

छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान, नारी शक्ति से देश की तरक्की, स्टार्टप इंडिया, बचपन की पाठशाला, डिजीटल इकोनॉमी, नवाचार, स्पीड और स्कील का अभूतपूर्व संयोजन, जन-जन को बैंकिग सुविधा वित्तीय समावेशन का ऐतिहासिक दशक, अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बेमिसाल दशक, संविधान के अग्रदूत, गरीब के घर पर अपनी एक छत, देश में अधोसंरचना का तेजी से निर्माण, वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत की उपलब्धियां, स्वच्छ भारत ने लिया आकार आदि विषयों को छायाचित्र प्रदर्शन के माध्यम से प्रभावी ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*गंभीर रूप से बीमार मुन्नू बाई को तत्काल मिली मेडिकल सहायता, सीएम कैम्प…- भारत संपर्क| बरेली में एक ही परिवार की 4 बेटियां लापता, खेत में घास काटने गई थीं चारों – भारत संपर्क| गजब! अंदर चल रहा था RJD का सदस्यता अभियान, बाहर कट गए माननियों की गाड़ी के…| कौन हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह, कब पास किया था UPSC, किस बैच के अधिकारी? जिनके…| न तो स्कूल पहुंची, न ही वापस घर आई… 36 घंटे से एक छात्रा को तलाश रही उज्ज… – भारत संपर्क